मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अफसरों को दी वॉर्निग, जमकर फटकार लगाई, जानिए वजह

भरतपुर 

चंबल परियोजना से जुड़ी समस्याओं का अम्बार लगने से राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह इतने दुखी हो गए कि उन्होंने सोमवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान अफसरों को जमकर फटकार लगाई और उनको वॉर्निंग तक दे डाली और कहा कि अब फिर इसकी शिकायत मिली तो उनकी खैर नहीं।

आपको बता दें कि पिछली जनसुनवाई में भी विश्वेन्द्र सिंह को चम्बल परियोजना से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें मिलीं थीं और इस बार सोमवार को फिर जन सुनवाई में वही शिकायतें वापस आने पर विश्वेन्द्र सिंह ने गहरी नाराजगी जताई और अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने रवैये में सुधार करना होगा। उनके कामकाज के तरीके से लगता है कि चंबल परियोजना से जुड़े अफसर साइड पर जाते ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के  टेलिफोन तक नहीं उठाते हैं।

विश्वेन्द्र सिंह ने अफसरों को वॉर्निंग दी कि थोड़ा सचेत हो जाएं, दुबारा चेतावनी दे रहा हूं। यदि ऐसा ही रवैया रहा तो फिर बड़ा एक्शन होगा। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से हर बार डीग-कुम्हेर विधानसभा के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसमें आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

जन सुनवाई के बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में भी कहा कि जनसुनवाई में  सबसे ज्यादा शिकायत चंबल विभाग की आ रही हैं। मुख्यमंत्री जैसे तैसे चंबल के पानी को भरतपुर की जनता के लिए लेकर आए। लेकिन अफसर केवल शिकायतें लेने तक ही सीमित हैं, जबकि उनको इन शिकायतों का समाधान करना चाहिए। ऐसा नहीं करते हैं तो फिर  जन सुनवाई का कोई औचित्य नहीं रहता। शिकायतों पर कार्रवाई होनी चाहिए और 1 हफ्ते के अंदर पूरी रिपोर्ट आनी चाहिए।

नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और सरपंच संघ के बीच चल रहे विकास कार्यों को लेकर विवाद पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा- सभी जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में काम करने की छूट होनी चाहिए। अगर कोई भी किसी के काम में हस्तक्षेप करे तो विकास का काम कैसे होगा, अगर विकास नहीं होगा तो इससे सरकार को नुकसान है।

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री