निर्माण सामग्री पास करने के एवज में AEN ने मांगी एक लाख की घूस, ACB ने 50 हजार लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

कोटा 

कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सुल्तानपुर पंचायत समिति में एक बड़ी कार्रवाई की है ब्यूरो ने पंचायत समिति के AEN और कार्यवाहक विकास अधिकारी विश्राम मीणा को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने निर्माण सामग्री को पास करने की एवज में ठेकेदार से 1 लाख रुपए की घूस मांगी थीविश्राम मीणा को  रिश्वत की राशि सुल्तानपुर पंचायत समिति परिसर स्थित अपने सरकारी आवास पर लेते हुए गिरफ्तार किया गया

ACB एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि 2 फरवरी को परिवादी हरविंदर सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी व उसके मुंशी ओमप्रकाश की फर्म शिवम एंटरप्राइजेज व वंश इंटरप्राइजेज पंचायत समिति सुल्तानपुर में निर्माण सामग्री सप्लाई का काम कर रही है। ग्राम पंचायत बम्बोरी के गांव ककरावदा में श्मशान के रास्ते पर इंटरलॉकिंग के काम को AEN ने बंद करा दिया। इस मामले में AEN विश्राम मीना से मिला तो निर्माण सामग्री को पास करने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी।

उन्होंने बताया कि शिकायत का  सत्यापन 2 फरवरी को करवाया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद  गुरूवार को  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मीणा को पचास हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लियाएसीबी ने रिश्वत राशि आरोपी के कोट की दाहिनी जेब से प्राप्त कर ली। ट्रेप कार्रवाई में एसीबी कोटा देहात उपाधीक्षक विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक वासुदेव, हैडकांस्टेबल असलम खान, कांस्टेबल पवन कुमार, नरेश यादव, कीर्ति शामिल रहे। AEN मीणा के खिलाफ काफी समय से उच्च अधिकारियों को शिकायत भी मिल रही थी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली

IT की रेड में मिला पूर्व IPS के घर पर खजाना, बेसमेंट में 650 लॉकर, अब तक तीन करोड़ बरामद

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा