सुरक्षा में बड़ी चूक: अधिकारियों से पीएम मोदी बोले- मैं एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच पाया, इसके लिए अपने CM को थैंक्स कहना

चंडीगढ़ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई इस कारण उनकी रैली  रद्द कर दी गईउनकी पंजाब के फिरोजपुर में बड़ी रैली होनी थी लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया पीएम मोदी ने इस पर अधिकारियों को बोला- अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया

गृह मंत्रालय ने कहा कि पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई है। उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। उधर, भाजपा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मोदी का कार्यक्रम बिगाड़ने की साजिश रची।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जब बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने अधिकारियों को ये संदेश दिया था उन्होंने साफ-साफ सीएम चन्नी पर निशाना साधा था उन्होंने कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया

आपको बता दें कि आज पीएम मोदी पंजाब में बीजेपी का चुनावी प्रचार शुरू करने जा रहे थेसुबह से ही फिरोजपुर में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी लेकिन ये किसी को अंदाजा नहीं था कि चंद प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी की रैली को ही रद्द करना पड़ जाएगा नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे (PM Narendra Modi Punjab Visit) पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते रैली रद्द करनी पड़ीअब गृह मंत्रालय ने भी इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है

प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत: जेपी नड्डा
पीएम मोदी के काफिले को 15-20 मिनट तक फंसने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए जा रहे पीएम मोदी का दौरा बाधित किया गया राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?