अजमेर (Ajmer) में ACB की बड़ी कार्रवाई, सिविल लाइन थाने का ASI हरिराम यादव 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने के बदले मांगी थी रिश्वत।
अजमेर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिविल लाइन थाना अजमेर में तैनात एएसआई हरिराम यादव को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई राशि में 20 हजार रुपये असली और 8 हजार रुपये डमी नोट शामिल थे।
ACB अजमेर की विशेष इकाई की निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने बताया कि ब्यूरो को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। शिकायत में आरोप था कि परिवादी की ओर से दर्ज एक प्रकरण में कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में एएसआई हरिराम यादव ने 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद ACB द्वारा पूरे मामले का गोपनीय सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद जाल बिछाया गया। तय योजना के अनुसार 14 जनवरी को परिवादी ने एएसआई को पहली किश्त के रूप में 28 हजार रुपये देने पर सहमति जताई। परिवादी के पास केवल 20 हजार रुपये होने के कारण शेष 8 हजार रुपये डमी नोट रखे गए।
एसीबी के अनुसार आरोपी एएसआई ने परिवादी को थाने में ही बुलाकर रिश्वत की राशि ली, इसी दौरान ACB टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एएसआई लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था और चालान पेश करने में जानबूझकर देरी कर रहा था।
एसीबी के अनुसार आरोपी एएसआई ने परिवादी को थाने में ही बुलाकर रिश्वत की राशि ली, इसी दौरान ACB टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एएसआई लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था और चालान पेश करने में जानबूझकर देरी कर रहा था।
नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
