जयपुर (Jaipur) के मौखमपुरा क्षेत्र में दर्दनाक वारदात—प्रेम संबंध से नाराज लड़की के परिजनों ने खेत में मिले प्रेमी युगल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक 60% और युवती 30% तक झुलसी। दोनों का SMS अस्पताल में इलाज जारी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
जयपुर
राजधानी में मौखमपुरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। देर रात खेत पर मिले प्रेमी-प्रेमिका को लड़की के परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने मुश्किल से आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह झुलस चुके थे।
घटना के तुरंत बाद दूदू सीओ दीपक खंडेलवाल, मौखमपुरा एसएचओ सुरेश गुर्जर और बिचून थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक-युवती को पहले बीचून सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना इंचार्ज सुरेश गुर्जर ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। अक्सर खेत पर मुलाकात होती थी, जिस कारण लड़की के घरवालों को शक था। शुक्रवार रात लड़की अपने प्रेमी से मिलने पहुंची, तभी पीछा कर पहुंचे परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गुस्से में परिजनों ने पेट्रोल डालकर दोनों को आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और आग पर काबू किया, लेकिन तब तक युवक करीब 60 प्रतिशत और युवती 30 प्रतिशत तक जल चुकी थी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से तनाव और दहशत का माहौल है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
