जयपुर
चार साल के मासूम का अपहरण कर उसे अपना बनाने की चाहत रखने वाले प्रेमी-प्रेमिका को जयपुर जीआरपी पुलिस ने महुआ (दौसा) से गिरफ्तार कर लिया। अपहरण की इस खौफनाक साजिश को बेनकाब करने के लिए पुलिस ने 325 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, डिजिटल पेमेंट ट्रैक किया और 180 किलोमीटर तक तलाश अभियान चलाया। आखिरकार, हाईटेक जांच के दम पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया।
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे में होगी बारिश, जानिए किन जिलों में बरसेंगे बादल

कैसे हुआ था मासूम का अपहरण?
बिहार निवासी सुदामा पांडेय की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बिहार जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग के दौरान उसने अपने दो बेटियों और चार साल के बेटे शिवम को सामान के पास बैठा दिया। लेकिन जब लौटी तो शिवम वहां से गायब था!
बच्चे के अचानक लापता होने से महिला घबरा गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

CCTV ने खोला राज
पुलिस ने तुरंत स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनमें एक युवक और महिला को बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया। यही क्लू पुलिस के लिए सबसे अहम साबित हुआ। इसके बाद पुलिस की टीमें जयपुर से दौसा, अलवर तक तलाशी अभियान में जुट गईं।
डिजिटल पेमेंट ने खोली अपहरणकर्ताओं की पोल
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी जयपुर से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के जरिए फरार होने की योजना बना रहे थे। बस की टिकट ऑनलाइन बुक की गई थी और यह एक UPI आईडी से भुगतान कर खरीदी गई थी।
यूपी परिवहन निगम मुख्यालय से जानकारी लेकर पुलिस ने UPI आईडी को ट्रैक किया और अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
संतान की चाह में बने अपहरणकर्ता
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों सुंदर कश्यप और उसकी प्रेमिका जीविका ने खुलासा किया कि उन्होंने बच्चे को सिर्फ इसलिए अगवा किया, क्योंकि वे खुद माता-पिता नहीं बन सकते थे।
👉 महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति को छोड़कर आरोपी सुंदर कश्यप के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया।
👉 महिला की पहले ही नसबंदी हो चुकी थी, जिससे वह खुद संतान पैदा नहीं कर सकती थी।
👉 संतान की चाह में उन्होंने मासूम को अगवा करने की खतरनाक साजिश रची।
पहले भी कर चुके थे अपहरण की प्लानिंग
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी रेलवे स्टेशन पर बच्चों की रेकी कर चुके थे। उन्होंने पहले भी अपहरण की कोशिश की थी, लेकिन मौका नहीं मिल पाया था।
इस बार उन्होंने एक लापरवाही भरा मौका देखकर शिवम को अगवा कर लिया।
सुखद अंत: मासूम सकुशल बरामद
जीआरपी अजमेर के एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे को पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और आरोपी बापर्दा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें