भरतपुर
महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MSJ College) के संस्कृत विभाग एवं संस्कृत भारती (Sanskrit Bharati) के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ दीपप्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना अरुण कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
शिविर में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के संस्कृत के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हरबीर सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्कृत के उत्थान के लिए एवं सामान्य व्यवहार में संस्कृत को लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की निरंतर होते रहने के विषय में कहा और सभी छात्रों से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र भानु ने संस्कृत के महत्व को बताते हुए शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं दस दिवस के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्कृत माध्यम से विभिन्न गीतों, संवादों तथा नाट्य नाटिकाओं का मंचन किया। गुंजन कुमारी एवं अंजलि ने संस्कृत में वैद्य- रोगी संवाद प्रस्तुत किया। सुमित्रा, कामना, खुशी, सोनिया आदि छात्राओं ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किया। अंजलि और सोनिया ने संस्कृत भाषा में सम्भाषण शिविर के अनुभव साझा किये। छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृत प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं का संस्कृत शब्दों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के सभी आचार्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की गई।
कला संकाय की डीन प्रो. इला मिश्रा द्वारा संस्कृत के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने हेतु छात्रों को उत्साहवर्धक उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी एवं मुख्य प्रशिक्षक प्रो. निहाल सिंह द्वारा संस्कृत गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। शिविर के सफल संचालन में विभिन्न संकाय सदस्यों डॉ. राजकुमारी, डॉ. राजाराम, डॉ. डिम्पल जायसवाल, डॉ. रामबाबू, डॉ. सोनल, डॉ. सुदर्शन गोयल, ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में डॉ.अशोक कुमार गुप्ता, प्रो. मानवेंद्र चतुर्वेदी, प्रो. हरवीरसिंह, प्रो. राजवीरसिंह शेखावत, प्रो. बालकिशन शर्मा आदि उपस्थित रहे। साथ ही संस्कृत छात्र परिषद की सहसंयोजक प्रो. उषारानी शर्मा द्वारा विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ सबका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में ऐक्य-मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
