जयपुर
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में नगर निगम के एक अफसर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ये अफसर गायों को गौशाला भेजने की धमकी देकर 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। आज उसे बीस हजार रुपए की घूस लेटे हुए गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत के सत्यापन के दौरान भी उसने 20 हजार रुपए ले लिए थे।
गिरफ्तार किए गए इस अधिकारी का नाम रणवीर सिंह है जो नगर निगम हैरिटेज (Nagar Nigam Heritage) की पशु प्रबंधन शाखा में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसे अपनी पालतू गायों को नहीं पकड़ने और संबंधित कार्यवाही से बचाने के बदले में रणवीर सिंह द्वारा मासिक तौर पर 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था।
इस शिकायत के आधार पर, एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान सोमवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी रणवीर सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए थे। अब इस मामले में अधिकारी रणवीर सिंह से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
