जयपुर
राजस्थान सरकार ने वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। सोमवार को इसके आदेश जारी किए गए। जारी सूची के अनुसार सरकार ने वर्ष-2025 के लिए समस्त शनिवार और रविवार के सामान्य सार्वजनिक अवकाशों के अलावा 33 सार्वजनिक अवकाश और 20 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए हैं। इनके अलावा सरकार ने समस्त जिला कलक्टर्स को दो स्थानीय अवकाश घोषित करने को भी अधिकृत किया है।
सरकार की ओर से जारी कलैंडर के अनुसार वर्ष-2025 में सार्वजनिक अवकाशों में से पांच शनिवार के दिन और चार रविवार के दिन पड़ रहे हैं। इसी तरह 4 ऐच्छिक अवकाश रविवार को और एक ऐच्छिक अवकाश शनिवार को पड़ रहा है। कई त्यौहार रविवार और शनिवार को पड़ने के कारण कर्मचारियों को मायूस होना पड़ेगा। कलैंडर के अनुसार अगले साल गणतंत्र दिवस, चेटीचण्ड, रामनवमी और मोहर्रम रविवार को इदुलजुहा, विश्व आदिवासी दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और गुरु गोविंद सिंह जयंती शनिवार के दिन पड़ने से छुट्टी का नुकसान उठाना पड़ेगा।
वहीं अगले साल यानी वर्ष-2025 में होली और दीपावली पर कर्मचारी लंबे अवकाश का लुत्फ उठा सकेंगे। सरकार 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन और शुक्रवार को धूलड़ी का अवकाश घोषित किया है जबकि इसके बाद शनिवार और रविवार आने से कर्मचारी लगातार चार दिन के वकाश का लुत्फ ले सकेंगे। इसी तरह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुक्रवार और फिर इसके बाद शनिवार और रविवार होने से तीन दिन का अवकाश मिलेगा। जबकि अगले साल दीपावली पर कर्मचारी लंबे अवकाश का लुत्फ उठा सकेंगे। सरकार ने वर्ष-2025 में 20 अक्टूबर सोमवार को दीपावली का और 22 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर गुरुवार को भैया दूज का अवकाश घोषित किया है। वहीं अगले साल गांधी जयंती और दशहरा दो अक्टूबर एक ही दिन पड़ रहे हैं जिससे कर्मचारियों को एक दिन की ही छुट्टी मिल पाएगी। नीचे देखें वर्ष-2025 के लिए घोषित अवकाशों की पूरी लिस्ट:


नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें