भरतपुर
राज्य स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता (State Level Under-23 Cricket Competition) के लिए भरतपुर (Bharatpur) जिले की टीम घोषित कर दी गई है। चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह व पंकज गोयल ने टीम का ऐलान किया।
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
जिला क्रिकेट संघ (District Cricket Association) भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि टीम चयन के लिए अपनाई गई एक दिवसीय चयन प्रक्रिया एवं पूर्व में की गई अन्य प्रतियोगिताओं की परफॉरमेंस के आधार पर भरतपुर जिले की टीम घोषित की गई है। टीम का कप्तान अव्यांश सिंह एवं उपकप्तान कार्तिक शर्मा को बनाया गया है।
इनके अलावा टीम में अनिरुद्ध सिंह, अंशु डागुर, अवदेश खटाना, सौरभ गौदारा, कपिल कुमार, युगल किशोर, शोवित सिंह, ध्रुव, यश कुमार, उत्कर्ष सैनी, रितिक सिंह, युवराज, जीतेश चाहर, नारायण राजपूत, हरिओम चौधरी व नमन पंगाल को टीम में शामिल किया गया है। टीम के मैनेजर रजत शर्मा व कोच कप्तान मीना होंगे। सचिव ने यह भी बताया कि ट्रायल चयन प्रक्रिया के दौरान 95 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
टीम का पहला मैच 23 सितंबर को सवाई माधोपुर से तथा दूसरा मैच 24 सितंबर को भीलवाड़ा से एवं तीसरा और अंतिम लीग मैच 25 सितंबर को अलवर से होगा। यह प्रतियोगिता एक दिवसीय लीग मैच के आधार पर रेड बॉल से झुंझुनू में खेली जायेगी।
टीम के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव अजय कुमार व अरुण कुमार गुप्ता व सदस्य वीनू सिंह, रविंद्र कौमारियाँ, नाहर सिंह, विनोद शर्मा, राहुल लोहिया, मंगल सिंह व वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जीत की अग्रिम बधाई दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, 22 एसएचओ बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…
श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें