आठ साल बाद होगी 1894 शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

लखनऊ 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें 390 पद प्रधानाध्यापक और 1504 पद सहायक अध्यापकों के लिए हैं। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

 उत्तर प्रदेश में करीब आठ साल बाद यह भर्ती हो रही है। इससे पहले जुलाई 2013 में परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी।

इस दौरान सात बार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी आयोजित हो चुकी है। जिसमें 6,26,335 अभ्यर्थी पास हो चुके हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सफल अभ्यर्थियों की संख्या इससे अलग है। इस तरह जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ी तादाद में अभ्यार्थी आवेदन करेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को 18 जनवरी को भर्ती के संबंध में गाइडलाइन भेजते हुए जल्द भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश दिए दिए गए  हैं।

भर्ती की खास बातें
1894 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें नियमों में बदलाव के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। संशोधित नियमों के अनुसार शिक्षक भर्ती की मेरिट के लिए अभ्यर्थी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व प्रशिक्षण (बीटीसी/बीएड/या समकक्ष डिग्री) के लिए 10-10 प्रतिशत अंक मिलेंगे। 60 फीसदी अंक का अधिभार शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंकों पर मिलेगा। टीईटी या सीटीईटी में पास होना अनिवार्य है, इसके अंकों का कोई अधिभार नहीं मिलेगा।उम्मीदवारों को टीईटी या सीटीईटी में मिले अंकों का कोई भी अधिभार नहीं दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 65% और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 60 % रखी गई है। परीक्षा ढाई घंटे की होगी जिसमें कुल 150 सवाल आएंगे। प्रश्न  बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी। परीक्षा  नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज कराएगा। हालांकि अभी इस भर्ती को लेकर कई पहलुओं पर स्थिति साफ नहीं हो सकी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इन पदों पर भर्ती कराई जाएगी। 

अप्लाई करने से पूर्व भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि ) का आगामी विभागीय विज्ञापन के माध्यम से भलीभांति जाँच कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (UPHESC) की अधिकृत वेबसाइट (www.site.uphesc.org) विजिट करें।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS