मंत्री का निवेशकों को भरोसा, उनका पैसा दिलवाकर रहूंगा

नई दिल्ली

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

केन्द्र के एक मंत्री के बयान से आदर्श क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड ACCSL के 21लाख निवेशकों को एकबार फिर उम्मीद की किरण जगी है। उनका कहना है कि वह सभी एजेंसियों की पीछे लगे हुए हैं। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वे उनका पैसा दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह मंत्रालय स्तर पर हर कदम उठाएंगे।

ये केन्द्रीय मंत्री हैं पुरुषोत्तम रूपाला। उनसे फ़ोन पर सोसायटी के एक मैम्बर ने बात की थी। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बातचीत में वह बता रहे हैं कि निवेशकों की समस्या को लेकर उनकी केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह से भी बात हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि समस्या के समाधान की कोशिश में लगे हैं। पर मंत्री पुरुषोत्तम पंचाली ने साथ में यह भी कहा कि वह अभी यह मियाद बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने समय में निवेशकों को राहत मिल जाएगी। लेकिन वह निवेशकों का पैसा दिलवाकर रहेंगे।

14 हजार करोड़ फंसे हैं निवेशकों के
इस सोसायटी में निवेशकों की गाढ़ी कमाई के क़रीब 14 हजार करोड़ फंसे हुए हैं। केन्द्र की चार एजेंसियां इस घोटाले की जांच में लगी हैं। इस कारण खाते सीज पड़े हैं जिससे निवेशकों को उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। पैसा फंस जाने के कारण। उन्हें तंगी ने घेर लिया जिससे कई निवेशकों ने आत्महत्या कर ली। अनेक निवेशक पैसा मिलने की बाट जोहते-जोहते दिवंगत हो चुके हैं।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS