नई दिल्ली
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की दसवीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए राहत वाली खबर आई है। अब उनको फेल नहीं किया जाएगा। CBSE बोर्ड ने इसके लिए नए नियम बनाए हैं। इसमें स्किल इण्डिया का ध्यान रखा गया है। नए नियमों से छात्रों को कई फायदे मिलने वाले हैं।
इन नियमों से हुनरमंद (Skilled) बच्चों का साल खराब होने से बच जाएगा। कई हुनरमंद बच्चे किसी एक विषय (Subject) में कमजोर होने के कारण फेल हो जाते थे और उनका साल बर्बाद हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
कई छात्र गणित (Math) या विज्ञान (Science) जैसे विषयों में पास नहीं हो पाते हैं जिसके कारण उनका साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन यदि ऐसे छात्र कंप्युटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो सिर्फ एक या दो विषय में अच्छे अंक नहीं होने की स्थिति में उन्हें फेल (Fail) नहीं किया जाएगा।
यानी यदि छात्र स्किल सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करता है तो फेल हुए सब्जेक्ट से उसे रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट के आधार पर उनका परसेंटेज निकालने का काम किया जाएगा।
सीबीएसई (CBSE) की ओर से तय स्किल बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम (Skill Based Learning Program) में छात्रों की रुचि साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। अगर कोई किताबी पढ़ाई में अच्छा नहीं माना जा रहा है तो भी छात्र का कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS