रेलवे भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे फेज का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। इस चरण की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च तक चलेगी। चौथे चरण में 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ये अभ्यर्थी आरआरबी वेबसाइट्स पर अपनी एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। वह अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल व ईमेल पर भी परीक्षा तिथि की जानकारी भेजी जा रही है।
रेलवे ने नोटिस में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का नंबर चौथे चरण में भी नहीं आया है, उन्हें आगे के चरणों में शामिल किया जाएगा।
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, 3 मार्च तक चलेगी
पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की परीक्षा 31 जनवरी को शुरू हुई थी जो से 12 फरवरी तक चलेगी। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं।
सवा करोड़ ने किया था आवेदन
एनटीपीसी भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।
चयन प्रक्रिया
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।
- स्टेशन मास्टर, ट्रैफ़िक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
- सीबीटी 2 में उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश मिलेगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होगा।
एग्जाम पैटर्न
पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे।
दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS