विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर की निकली वैकेंसी

UPRVUNL Recruitment-2021

उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने जूनियर इंजीनियर की 196 वैकेंसी निकाली है। ये भर्तियां इंजीनियरिंग की इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रियूमेंटेशन, कंप्यूटर की श्रेणी में की जाएंगी। कुल 196 वैकेंसी में 117 पद अनारक्षित हैं। 43 पद ओबीसी, 15 एससी, 09 एसटी और 12 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित है। आयु सीमा में यूपी सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही uprvunl.org पर जारी होगा। यहां जानें भर्ती से जुड़ी कुछ डिटेल:

पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी)
इलेक्ट्रिकल- 69 
मैकेनिकल – 78
इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंट्रोल एंड इंस्ट्रमेंटेशन – 39
कंप्यूटर – 10
योग्यता
संबंधित इंजीनियरिंग में डिग्री।