प्रवेशिका स्कूलों में हेडमास्टर की 83 भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

RPSC Head Master Recruitment-2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रवेशिका स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक (Headmaster) की 83 वैकेंसी निकाली हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मार्च, 2021 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदार 23 अप्रेल, 2021 तक एप्लाई कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता
शास्त्री में सेकेंड क्लास/ कम से कम 48 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) एवं शिक्षा शास्त्री/ डिगी या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन एजुकेशन, किसी भी स्कूल में कम से कम 5 साल पढ़ाने का अनुभव, हिन्दी भाषा का ज्ञान।

आयु सीमा
21 वर्ष से 40 वर्ष।
आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 से होगी। राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के पुरुषों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला व राजस्थान की EWS वर्ग की महिला को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए।
राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी के लिए 250 रुपए राजस्थान के दिव्यांग, एससी/एसटी वर्गके लिए 150 रुपए।
परीक्षा योजना
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS