जयपुर
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों का हिसाब लगा लिया है। अब इन पदों को भरने के लिए सरकार अगले माह यानी जनवरी -2022 विज्ञप्ति जारी करने जा रही है।
यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी। उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने रिक्त पदों का पूरा हिसाब-किताब लगाने के बाद 31 हजार खाली पदों को भरने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि जनवरी में इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कल्ला के अनुसार इसमें लेवल-1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पदों के क्लासिफिकेशन का काम अंतिम चरण में है। जनवरी में शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा। अब नए साल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी।
ये होगी भर्ती प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भर्ती टीएसपी (ट्राइबर सब प्लान) और नॉन टीएसपी एरिया के आधार पर निकाली जाएगी, जिसमें लेवल-वन और लेवल-टू के अलग-अलग पद होंगे। अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों से जिले की चॉइस और सब्जेक्ट पहले ही भराए जाएंगे। ताकि पद खाली नहीं रहे। इसके बाद मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय की ओर से चॉइस के मुताबिक जिला आवंटित किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए करीब एक महीने का समयमिलेगा। लेवल-वन के लिए सिर्फ डीएलएड योग्यताधारी ही पात्र होंगे, जबकि लेवल-टू के लिए बीएड योग्यताधारी आवेदन कर सकेंगे।
पात्रता के नियम
- रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का प्रतिशत रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार
- सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
- अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)
- समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट
बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाएगा। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट और 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
लेवल फर्स्ट
रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए हैं, उस हिसाब से।
लेवल सेकंड
रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वैटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल
- ड्यूटी से लौट रहे बैंककर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत | परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़