घर – घर जाकर इंटर्नशिप करेंगे बीएड छात्र

जयपुर 

प्रदेश के 1400 बीएड कॉलेजों से  बीएड करने वाले करीब डेढ़ लाख छात्रों को विभाग अब  घर-घर भेजकर इंटर्नशिप करवाएगा। विभाग पहले इन्हें स्कूलों में बुलाएगा और फिर घर-घर भेजकर इंटर्नशिप करवाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान  बीएड की इंटर्नशिप कराने को लेकर ये निर्देश दिए।

आपको बता दें कि पिछले साल कोविड में इन छात्रों को प्रथम वर्ष से बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में प्रथम वर्ष में भी इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई। अब अंतिम वर्ष में होने वाली 94 दिन की इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई है।

छात्रों ने की इंटर्नशिप रद्द करने  मांग
विभाग के इस निर्णय का बीएड छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डिग्री पूरी होने में कोरोना के कारण समय लग रहा है। ऐसे में अब इंटर्नशिप कराई गई तो चार महीने और लगेंगे। ऐसे में रिजल्ट 2022 में आएगा। इस प्रक्रिया के तहत दो साल की बीएड तीन साल में जाकर पूरी होगी। छात्रों ने इंटर्नशिप रद्द करने की मांग की है।




 

ये भी पढ़ें

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS