गुजरात में हादसा: खड़े ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के तीन जनों की मौत

आणंद/पाली

गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर नडियाद के समीप 22 जून की   दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 3 जनों की मौत हो गई। इनमें एक महिला व दो किशोरियां शामिल हैं। कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में  कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों में से एक महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो गया।

जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से खेड़ा जिले के मेहोड़ेल गांव में रहने वाले व राजस्थान के पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के तखतगढ़ गांव के मूल निवासी हरीश केसरमल सोनी अपने 4 वर्ष के बच्चे के मुंडन कार्यक्रम के लिए गए थे। मुंडन कार्यक्रम के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसा महोड़ेल गांव स्थित घर से 13 किलोमीटर दूर हुआ। कार अहमदाबाद से वडोदरा की ओर जा रही थी। कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और साइड में खड़े एक खाली ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी कार के चिथड़े हो गए। वहीं ट्रक भी अपनी जगह से हिल गया था।

महिला का धड़ से अलग हो गया था सिर
कार में तीनों लोगों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। वहीं, एक महिला का सिर अलग होकर धड़ के पास ही पड़ा था। घायलों को नाडियाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इनकी हुई मौत
हादसे में महोड़ेल गांव के गांधीचौक क्षेत्र में जेवर की दुकान चलाने वाले हरीश सोनी की पत्नी टीसाबेन, उनकी पुत्री जीकिशा सोनी व एक अन्य रिश्तेदार नयनाबेन उर्फ नेहा सोनी की मौत हो गई। जबकि हरीश सोनी, उनके दो पुत्र लाख सिंह व यश तथा अन्य रिश्तेदार मीराबेन केशरमल सोनी व जिगरभाई नारणभाई सोनी घायल हो गए। नडियाद ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस घटना से तखतगढ़ में शोक छा गया।




 

ये भी पढ़ें