ABRSM और NCERT ने विद्यालयी तथा उच्च शिक्षा की पाठ्यचर्या रूपरेखा पर किया मंथन | दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला

नई दिल्ली 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘विद्यालयी तथा उच्च शिक्षा की पाठ्यचर्या रूपरेखा के मध्य सम्बन्धों की समझ’ विषय पर दो-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन एनसीईआरटी परिसर में शनिवार से शुरू हुआ।

प्रदेश के कॉलेजों से 2025 -26 में इतने प्रिंसिपल, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, व्याख्याता हो जाएंगे रिटायर, इनमें RVRES के शिक्षक भी शामिल | यहां देखें पूरी लिस्ट और जानें आपके जिले से कौन हो रहा है रिटायर

उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश शकलानी ने अपने वक्तव्य में भारत केन्द्रित शिक्षा की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इसके लिए स्कूल से उच्च शिक्षा में आ रहे विद्यार्थियों को विचारधारा से ऊपर उठकर पहले संस्थाओं के परिसर की जानकारी उनकी ऊर्जा को सही दिशा में संचालित करते हुए उन्हें भारत बेहतरीन मानव संसाधन के रूप में बदलने की बात की। साथ ही उन्हें मैकाले की शिक्षा पद्धति से बचाकर भारतीय ज्ञान परंपरा के आत्ममूल्यांकन और विश्लेषण आधारित शिक्षा पद्धति की तरफ ले जाने, बच्चों की रुचि व क्षमता के अनुसार उनके ज्ञान को संवारने की बात की।

जयपुर में घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की हत्या, ताबड़तोड़ वार कर चाकुओं से गोदा

मुख्य अतिथि एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.जे.पी.सिंघल ने अपने वक्तव्य में सतत मूल्यांकन और तटस्थ अवलोकन आधारित ऐसी शिक्षा पद्धति के क्रियान्वयन पर बल दिया जो भारत को प्राथमिकता देने वाले नागरिकों और मानव संसाधनों को निर्मित करे। उन्होंने भारतीय बनाने की क्षमता, तकनीक के साथ समन्वय और स्वदेशी तकनीक के विकास पर भी बल दिया। एबीआरएसएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रजनेश शाह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भारत केन्द्रित शिक्षा के लिए विद्यालयी शिक्षा का उच्च शिक्षा से जुड़ाव बहुत जरूरी है। एबीआरएसएम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह-संगठन मंत्री लक्ष्मण गुंथा तथा सचिव प्रो. गीता भट्ट सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की विशिष्ट उपस्थिति रही।

प्रथम तकनीकी सत्र ‘विद्यालयी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन व बदलाव के आदर्श पहल’ विषय पर था। जिसमें प्रो. रंजना अरोड़ा, अध्यक्ष, पाठ्यचर्या अध्ययन एवं विकास, एनसीईआरटी ने चरणबद्ध तरीके से विद्यालयी शिक्षा से उच्च शिक्षा तक राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के विकास को समझाया। ‘एनसीएफ़-एफ़एस, एफ़एनएल और जादुई पिटारा’ विषय पर प्रो. सुनीति सनवाल, अध्यक्ष, प्रारम्भिक(एलेमेंट्री) शिक्षा, एनसीईआरटी ने अपने वक्तव्य में ‘प्री-स्कूल’ के संदर्भ में निजी विद्यालयों के नकारात्मक प्रभावों और सरकारी प्रयास व भावी लक्ष्य के सकारात्मक प्रभावों को अधिगम के विविध आयामों को बच्चे के आरंभिक विकास को संतुलित रखने की बात की। प्रो. इंद्रानी भादुरी, अध्यक्ष, शैक्षणिक सर्वेक्षण और परख, एनसीईआरटी ने ‘विद्यालयी शिक्षा में सर्वांगीण मूल्यांकन’ पर अपने विचार रखते हुए कहा कि एनईपी-2020 360 डिग्री मूल्याँकन केन्द्रित है जो बच्चों की कमियों, एवं क्षमताओं की जानकारी देने के साथ उनमें जागरूकता, भावुकता/संवेदनशीलता और सृजनात्मकता को बढ़ावा देगा। प्रो. अमरेन्द्र बहेरा, संयुक्त निदेशक, सीआईईटी(एनसीईआरटी) ने ‘डिजिटल पहल’ पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि डिजिटल साक्षारता टीचिंग-लर्निंग-इवैल्यूएशन के साथ-साथ सम्प्रेषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जरूरी है।

दूसरे सत्र में प्रो. शशिकला वंजारी, कुलपति, एनआईईपीए (निपा) ने ‘अध्यापक शिक्षा में रूपान्तरण’ विषय पर बात करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा के मध्य जुड़ाव की महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए उसे उपनिवेशी जकड़ से मुक्त कर भारत की आत्मा जगाने वाला होना चाहिए इसलिए शिक्षकों के प्रशिक्षण और अध्यापन में रूपान्तरण की आवश्यकता है। इसी सत्र में ‘उच्च शिक्षा में शिक्षकों की चुनौतियाँ और समस्याएँ’ तथा  ‘राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक आकांक्षाओं को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देना’ जैसे विषयों पर प्रो.प्रजनेश शाह और प्रो.गीता भट्ट ने संवाद शैली आधारित गहन चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रथम दिन कार्यक्रम समाप्त हुआ।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की हत्या, ताबड़तोड़ वार कर चाकुओं से गोदा

नगर निगम का फायर ऑफिसर रिश्वत लेते किया ट्रैप,पेट्रोल पंप की NOC जारी करने की एवज में मांगे थे 15 हजार

प्रदेश के कॉलेजों से 2025 -26 में इतने प्रिंसिपल, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, व्याख्याता हो जाएंगे रिटायर, इनमें RVRES के शिक्षक भी शामिल | यहां देखें पूरी लिस्ट और जानें आपके जिले से कौन हो रहा है रिटायर

पीएनबी के तीन अफसरों ने की गजब की धोखाधड़ी, पुलिस में मामला दर्ज

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना

Good News: कर्मचारियों के इन 8 भत्तों में होगा 25 फीसदी का इजाफा | 18 महीने के DA एरियर पर आया ये अपडेट

सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान

CGHS कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अब ये काम कर दिया अनिवार्य

सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी

Maternity Leave: केंद्र सरकार ने मैटरनिटी लीव के 50 साल पुराने नियम में किया बदलाव, अधिसूचना जारी | जानें डिटेल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें