Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर


मैं बाजार की तरफ भागा, कुछ कलर स्प्रे खरीदा और एक परदा भी लिया। मैंने परदे के कई टुकड़े कर लिए और फिर स्प्रे पेंट की मदद से भारत का तिरंगा झंडा बनाया। वही तिरंगा लेकर हम यूक्रेन से बचकर निकलने में कामयाब रहे।


कीवी 

जंग की मार झेल रहे यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने की कवायद लगातार जारी है लेकिन वहां  बमबारी के दौरान जान बचाने की जद्दोजहद  के बीच जो खबरें मिल रही हैं वह हम सब को गर्व से भर देंगी। भारत के तिरंगे झंडे ने न सिर्फ वहां फंसे भारतीय नागरिकों की जान बचाई है बल्कि पाकिस्तान और तुर्की के नागरिक भी भारतीय तिरंगे की ढाल बना कर युद्धग्रस्त देश से बचकर निकलने में कामयाब रहे।

यूक्रेन से रोमानिया के बुचारेस्ट शहर आए भारतीय छात्रों ने कहा कि कई चेकपॉइंट्स से सुरक्षित निकलने में तिरंगे ने न सिर्फ उनकी बल्कि पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों की भी मदद कीऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकाला जा रहा हैइन छात्रों के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया के शहर से विशेष फ्लाइट्स उड़ाई जा रही हैं इस काम में एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान लगे हुए हैंइससे पहले सोमवार को भारत सरकार ने चार कैबिनेट मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा था ताकि छात्रों की निकासी जल्द से जल्द कराई जा सके

बाजार से स्प्रे पेंट और परदा खरीदा
साउथ यूक्रेन के ओडेशा से आए एक मेडिकल स्टूडेंट  ने कहा, ‘हमसे यूक्रेन में कहा गया था कि भारतीय होने के नाते और तिरंगा रखने से हमें कोई तकलीफ नहीं होगी’ इन छात्रों ने यह भी बताया कि कैसे वह मार्केट से स्प्रे पेंट लाए ताकि भारतीय झंडा बनाया जा सकेएक छात्र ने बताया, ‘मैं भागकर मार्केट गया और एक कर्टेन और कलर स्प्रे पेंट लाया तब मैंने कर्टेन को काटा और उस पर स्प्रे पेंट से तिरंगा बनाया‘ उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों ने भी तिरंगे का इस्तेमाल करके चेक पॉइंट्स को पार किया ओडेसा से छात्र रोमानिया के मोलोडोवा आए थे

एक छात्र ने बताया, “हमने ओडेसा से एक बस की और मोलोडोवा बॉर्डर आ गए मोलोडोवा के नागरिक बहुत अच्छे थे उन्होंने हमें मुफ्त में आवास और टैक्सी  व बस मुहैया कराई ताकि हम रोमानिया आ सकें उन्होंने बताया कि उन्हें मोलोडोवा में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि भारतीय दूतावास ने पहले से ही अरेंजमेंट किए हुए थे

छात्रों ने भारतीय दूतावास का आभार जताया, जिसने उनके लिए खाना और शरण का इंतजाम किया था अन्य छात्र ने कहा, ‘जब कोई छात्र यहां आता है तो पहले उसे उचित आवास और खाना मुहैया कराया जाता है इसके बाद रजिस्ट्रेशन होता है और फिर तारीख तय होती है कि उन्हें कब वहां से भारत भेजा जाएगा

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश