काठमांडू
नेपाल (Nepal) इन दिनों खून और आग की गिरफ्त में है। काठमांडू (kathmandu) की सड़कों पर बेकाबू भीड़ ने ऐसा तांडव मचाया कि पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल (Former PM Jhalnath Khanal) का घर भी सुरक्षित नहीं रहा। दल्लू स्थित आवास पर उपद्रवियों ने धावा बोला, आग लगा दी और अंदर मौजूद उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार (खनाल) को बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। झुलसी हालत में अस्पताल ले जाई गईं राजलक्ष्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि नेपाल की राजनीति को हिला देने वाली दिल दहला देने वाली त्रासदी है।
सूत्रों के अनुसार, जब घर पर हमला हुआ, उस वक्त झलनाथ खनाल को नेपाली सेना सुरक्षित बाहर निकाल चुकी थी। लेकिन राजलक्ष्मी और बेटा निर्भीक खनाल अंदर ही फंसे रह गए। आगजनी के दौरान राजलक्ष्मी बुरी तरह झुलस गईं और जान नहीं बच सकीं।
हिंसा की चपेट में बड़े नेता
राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसकर पीटा।
वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को भीड़ ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा, एक वीडियो में उन्हें सीने पर लात खाते हुए देखा गया।
पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर भी आग के हवाले कर दिए गए।
सेना और सरकार की अपील
हालात बिगड़ते देख नेपाली सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है। सभी पक्षों से राजनीतिक बातचीत के ज़रिए समाधान निकालने की बात कही गई है।
भारत सरकार की चेतावनी
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस हिंसक हालात के बीच भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा से बचने की सलाह दी है। जो भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल में हैं, उन्हें घरों से बाहर न निकलने, सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन व काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की एडवाइजरी मानने को कहा गया है।
जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 +977–980 860 2881
📞 +977–981 032 6134
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
