केवल परिवार वालों के लिए ही निर्धारित थी ये इमारतें
शारजाह म्युनिसिपैलिटी के डायरेक्टर-जनरल थाबित अल तुरैफी ने इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शारजाह में इसके लिए लंबी मुहिम चली और अधिकारियों ने इलाके में करीब 3 हजार बार इंस्पेक्शन की थी। ये इमारतें सिर्फ परिवार वाले लोगों के रहने के लिए निर्धारित हैं। तुरैफी ने बताया कि आगे यह अभियान और बड़ा होगा। SCM ने यह अभियान शारजाह पुलिस, शारजाह इलेक्ट्रिसिटी और गैस अथॉरिटी के साथ मिलकर पूरा किया।