रिहायशी इलाकों में रह रहे थे 13 हजार कुंवारे, नगर निगम ने निकाल बाहर किया, निगम ने तीन हजार बार इंस्पेक्शन करने के बाद की यह कार्रवाई

शारजाह

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

तेरह हजार कुंवारे रिहायशी इलाके में रह रहे थे। नगर निगम को जैसे ही पता लगा वह एक्शन में आ गया और पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा और इन सभी 13 हजार कुंवारों को रिहायशी इलाके से निकाल बाहर किया। इस दौरान उनमें भगदड़ मच गई। इसके लिए नगर निगम की लंबी मुहिम चली और निगम अधिकारियों ने इलाके में करीब 3 हजार बार इंस्पेक्शन की थी। तब जाकर उसने यह एक्शन लिया।

मामला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर शारजाह का है। जहां के नगर निगम ( शारजाह सिटी म्युनिसिपैलिटी SCM) ने इन  कुंवारों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की। दरअसल यह रिहायशी इलाके  सिर्फ परिवारों के लिए निर्धारित थे। पर तेरह हजार कुंवारों ने इस रिहायशी इलाके में रहना शुरू कर दिया था। शारजाह सिटी म्युनिसिपैलिटी (SCM)  को जब यह पता लगा तो उसने इनको निकल बाहर किया।

केवल परिवार वालों के लिए ही निर्धारित थी ये इमारतें
शारजाह म्युनिसिपैलिटी के डायरेक्टर-जनरल थाबित अल तुरैफी ने इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शारजाह में इसके लिए लंबी मुहिम चली और अधिकारियों ने इलाके में करीब 3 हजार बार इंस्पेक्शन की थी। ये इमारतें सिर्फ परिवार वाले लोगों के रहने के लिए निर्धारित हैं। तुरैफी ने बताया कि आगे यह अभियान और बड़ा होगा।
SCM ने यह अभियान शारजाह पुलिस, शारजाह इलेक्ट्रिसिटी और गैस अथॉरिटी के साथ मिलकर पूरा किया।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS