जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गईं हैं। इनमें से जल संसाधन विभाग में 585 और जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में 27 पद भरे जाएंगे। ये वैकेंसी पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में निकाली हैं। सभी पद सिविल इंजीनियर के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2021 है। लिखित परीक्षा अप्रैल अंत में आयोजित की जाएगी।