जल संसाधन विभाग में होगी जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती, 27 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

PPSC JE Recruitment- 2021

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गईं हैं। इनमें से जल संसाधन विभाग में 585 और जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में 27 पद भरे जाएंगे। ये वैकेंसी पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने जल संसाधन विभाग एवं जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन में  निकाली हैं। सभी पद सिविल इंजीनियर के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2021 है। लिखित परीक्षा अप्रैल अंत में आयोजित की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा 
आयु सीमा
18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
आवेदन फीस 
सामान्य: 3000 रुपए 
सभी राज्यों के एससी, एसटी वर्ग व पंजाब के पिछड़े वर्ग: 1125  रुपए
पंजाब के दिव्यांग: 1750 रुपए





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS