व्यापारियों के काम की खबर, अब इन कामों के लिए दुकान पर खुद आएगा बैंक

सुविधा 

जिन व्यापारियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है,यह उनके काम की खबर है SBI ने अब उन व्यापारियों के लिए एक सुविधा शुरू की है जिनको बैंकिग सम्बन्धी कामकाज के लिए बैंक तक जाने में दिक्कतें होती हैं इसे देखते हुए SBI खुद ऐसे दुकानदारों के पास जाएगा ऐसे व्यापारियों के लिए SBI ने डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा शुरू की है। इसके जरिए व्यापारी चेक, जीएसटी, आईटी से जुड़े कई काम बिना बैंक में जाए ही करवा सकते हैं इस सुविधा से व्यापारियों को काफी मदद मिलने वाली है

हाल ही में एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस सुविधा की जानकारी शेयर की हैऔर बताया है कि इस खास सर्विस में चेक जमा, जीएसटी चालान, आईटी चालान, खाता विवरण जैसे काम भी करवाए जा सकते हैं ऐसे में बैंक कर्मचारी आपके ऑफिस या दुकार पर जाकर आपका काम कर देंगे इसके लिए आपको बैंक नहीं जाना होगा

आइए अब जानते हैं एसबीआई की इस खास सर्विस के बारे में कि व्यापारियों को इससे किस तरह फायदा मिलेगा और कौन-कौन से कामों के लिए अब व्यापारियों को बैंक नहीं जाना होगा. इन कामों के लिए बैंक कर्मचारी ही आपके एड्रेस पर आएगा और आपका काम कर देगा

ये होती है  Door Step Banking
यह खास तरीके के बैंकिंग है इसमें आपको कई बैकिंग कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होता है बैंक का कर्मचारी आपके घर आएगा और आपका जो भी काम होगा, उसे पूरा करेगा  जैसे  यदि आपको बैंक में पैसे जमा करवाने हैं और आप बैंक नहीं जा सकते हैं तो आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं ऐसा करने पर बैंक का कर्मचारी आपके घर आएगा और घर आकर आपके खाते में पैसे जमा कर देगा

ये काम करा सकते हैं
बैंक की ओर से आपको नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप), नकदी सुपुर्दगी (कैश डिलीवरी), चेक प्राप्त करना (पिकअप), चेक मांग –पर्ची लेना, फार्म 15H पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट सूचना (एडवाइस) की डिलीवरी, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप आदि की सुविधा दी जाएगी बैंक की ओर से नॉन फाइनेंशियल सर्विस में चेक बुक संबंधी काम, जीएसटी चालान, टीडीएस, डीडी, पे ऑर्डर से जुड़े काम भी इस सर्विस के जरिए हो जाते हैं

ये भी जानें
Door Step Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जो आप बैंक में जाकर या टोलफ्री, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन ग्राहक की होम ब्रांच में किया जाता है नकदी निकासी और नकदी जमा की राशि-सीमा प्रति दिन, प्रति लेनदेन 20,000 रुपए है प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए सेवा शुल्क 60 रुपए +GST और वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपए +GST है डिलीवरी के लिए बैंक की ओर से श्रेष्ठतम प्रयास किया जाता है लेकिन इसका समय टी + 1 कार्य दिवस (छुट्टियों को छोड़कर) से अधिक नहीं होगा




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?