अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

नई दिल्ली 

जल्द ही जब आप नया एसी खरीदने जाएंगे, तो उसमें आपको ‘सुपर कूल’ मोड या 18 डिग्री पर ठंडी हवा का लुत्फ उठाने की आज़ादी नहीं मिलेगी।केंद्र सरकार अब एसी पर भी टेंपरेचर कंट्रोल लगाने जा रही है। 20°C से कम और 28°C से अधिक तापमान पर चलने वाले एयर कंडीशनर जल्द ही बैन हो सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार सभी नए ACs—चाहे वो घर, दफ्तर या कार में लगे हों—पर एक तापमान सीमा तय करने का प्रस्ताव ला रही है, जिससे बिजली की फिजूलखर्ची पर लगाम लगे और पर्यावरण को राहत मिले।

तेज रफ्तार ने निगली सात फेरों की खुशियां | जयपुर में भीषण सड़क में दुल्हन समेत 5 की मौत, दूल्हा गंभीर घायल

AC चलाने की आज़ादी पर लग सकता है ब्रेक

अब तक जब भी गर्मी बढ़ती थी, AC का रिमोट उठाकर लोग सीधा 18-19 डिग्री पर सेट कर देते थे। लेकिन सरकार का कहना है कि हर डिग्री नीचे जाते ही बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है। इसी वजह से सरकार अब नए AC मॉडल्स में ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है जिसमें 20 डिग्री से कम ठंडा और 28 डिग्री से अधिक गर्म करना तकनीकी रूप से संभव नहीं होगा।

जानिए क्यों जरूरी है ये कदम

  • देश में इस वक्त करीब 10 करोड़ AC हैं, और हर साल 1.5 करोड़ नए AC बिकते हैं।

  • AC की वजह से बिजली की खपत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

  • एक अनुमान के मुताबिक, अगर ज्यादा से ज्यादा लोग 24 डिग्री पर AC चलाएं, तो सालाना 20 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी।

  • इसका मतलब है करीब 10,000 करोड़ रुपये की सीधी बचत।

बिजली की मांग रिकॉर्ड तोड़

भारत में 9 जून को पीक पावर डिमांड 241 गीगावॉट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। और ये अभी और बढ़ सकता है—सरकार 270 गीगावॉट तक की डिमांड से निपटने की तैयारी में है।
ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 472.5 गीगावॉट हो चुकी है, जिसमें से करीब 29.5 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी है।

अब AC से ठंडी हवा नहीं, समझदारी की गर्म सांस निकलेगी
सरकार की इस पहल को कुछ लोग आज़ादी पर हमला मान सकते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि हर साल जो बिजली का बोझ हम खुद बना रहे हैं, वही हमारे सिर पर गिरेगा। 18 डिग्री पर AC चलाना भले सुकून देता हो, लेकिन उसके पीछे जलता है करोड़ों यूनिट बिजली का जंगल। समय आ गया है कि ठंडक की कीमत को सिर्फ बिल में नहीं, पर्यावरण में भी समझें।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

तेज रफ्तार ने निगली सात फेरों की खुशियां | जयपुर में भीषण सड़क में दुल्हन समेत 5 की मौत, दूल्हा गंभीर घायल

EMI पर चला ‘रेपो बम’ | RBI के बड़े फैसले से Home-Auto Loan वालों की जेब में बचेगा हजारों रुपया, आप भी हो सकते हैं इस राहत के हकदार; जानिए कैसे

ऐसी हैं आजकल की लड़कियां…

‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह

अब इंतज़ार खत्म; जून में दौड़ेगी आगरा-जयपुर वंदे भारत | टूरिज्म और व्यापार को मिलेगा बूस्ट | जानें क्या रहेगा इसका टाइम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें