कानपुर
उत्तरप्रदेश (UP) में कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर इलाके में पतारा कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच में शनिवार की सुबह 10 बजे लूटपाट की सनसनीखेज कोशिश हुई। हथियारों से लैस एक बदमाश ने खून-खराबा करते हुए ब्रांच को दहला दिया। गार्ड, बैंक मैनेजर और कैशियर ने अपनी जान पर खेलते हुए इस खतरनाक बदमाश को न सिर्फ काबू में किया, बल्कि रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: उप प्रधानाचार्य का पद खत्म, 5,012 को सीधे प्रधानाचार्य बनाया

तमंचा और चाकू लेकर बैंक में घुसा बदमाश
शनिवार की सुबह जैसे ही बैंक खुली, एक बदमाश साइकिल से आया और तमंचा, चाकू और सूजा लेकर अंदर घुस गया। उसने गार्ड पर हमला कर दिया, लेकिन गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए उसे रोकने की कोशिश की। गार्ड और बदमाश के बीच हाथापाई हो रही थी, तभी ब्रांच मैनेजर बीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला मौके पर पहुंचे।
बदमाश ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन बैंक स्टाफ ने हार नहीं मानी। जान जोखिम में डालकर मैनेजर और कैशियर ने बदमाश को दबोचा। गार्ड, जो पहले ही घायल हो चुका था, ने भी मदद की। किसी फिल्मी सीन की तरह तीनों ने बदमाश को जमीन पर गिराया और रस्सी से बांध दिया।

गार्ड को रेफर, बदमाश बेहोश
घटना के दौरान गार्ड सुनील कुमार को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, धक्का-मुक्की के दौरान बदमाश भी बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अपनी अभिरक्षा में लिया और अस्पताल पहुंचाया। बैंक मैनेजर और कैशियर को भी चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिलेरी ने बचाई जानें
जिस समय बदमाश बैंक के अंदर घुसा और गार्ड पर हमला किया, उसी समय गार्ड की सतर्कता ने बड़ी वारदात को टाल दिया। बैंक मैनेजर और कैशियर की दिलेरी ने इस वारदात को अंजाम तक पहुंचने नहीं दिया। अगर वे पीछे हट जाते, तो बैंक के ग्राहक और स्टाफ की जान पर भारी खतरा मंडरा सकता था।
पुलिस की जांच जारी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाश और घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाश के इरादे और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वह अकेले आया था या किसी गिरोह का हिस्सा है।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
SBI बैंक में लूट की कोशिश: गार्ड और स्टाफ की बहादुरी पर पूरे शहर को गर्व
कानपुर की इस घटना ने न सिर्फ बैंक स्टाफ की दिलेरी को साबित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि सही वक्त पर की गई कार्रवाई कैसे जान-माल के बड़े नुकसान को रोक सकती है। गार्ड, मैनेजर और कैशियर की बहादुरी ने यह तय कर दिया कि बदमाश अपने इरादों में कामयाब न हो सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
8वें वेतन आयोग का ऐलान: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें