भारत टैक्सी (BharatTaxi) की एंट्री से ओला-उबर की सर्ज प्राइसिंग को चुनौती। जीरो-कमीशन मॉडल, फिक्स्ड किराया और ड्राइवरों को मालिकाना हक—यात्रियों को सस्ती कैब सेवा।
नई दिल्ली
नए साल के साथ देश की कैब इंडस्ट्री (Cab Service India) में बड़ा बदलाव दस्तक दे चुका है। ओला (Ola) और उबर (Uber) के एकछत्र दबदबे को चुनौती देने के लिए ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) नाम की नई कैब सर्विस की शुरुआत हो गई है। सरकार के समर्थन से शुरू हुई यह सेवा न सिर्फ कैब ड्राइवरों के लिए आज़ादी का प्लेटफॉर्म बनकर उभरी है, बल्कि यात्रियों को भी सर्ज प्राइसिंग और मनमानी किराये से राहत देने का दावा कर रही है।
ड्राइवर मालिक, कमीशन जीरो
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म है। यानी यात्री जो भी किराया देगा, उसका हर रुपया सीधे ड्राइवर की जेब में जाएगा।
👉 न ओला-उबर जैसा मोटा कमीशन
👉 न एल्गोरिदम का दबाव
👉 न जबरन टारगेट और पेनल्टी
ड्राइवर पूरी तरह अपने काम के मालिक खुद होंगे।
यात्रियों को क्या फायदा?
जब ड्राइवर को पूरा किराया मिलेगा तो इसका सीधा असर यात्रियों पर भी पड़ेगा—
✔️ किराया कम
✔️ पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर लूट नहीं
✔️ कोई अचानक बढ़ा हुआ बिल नहीं
भारत टैक्सी फिक्स्ड प्राइस मॉडल पर काम करेगी। हालात चाहे जैसे हों, यात्री उतना ही भुगतान करेगा जितनी दूरी तय की गई है।
ओला-उबर बनाम भारत टैक्सी
जहां ओला-उबर सर्ज प्राइसिंग के नाम पर किराया कई गुना बढ़ा देते हैं, वहीं भारत टैक्सी में किराया पहले से तय रहेगा। यही वजह है कि यह सर्विस आम लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होने की उम्मीद जता रही है।
कार, ऑटो और बाइक—तीनों विकल्प
भारत टैक्सी प्लेटफॉर्म पर—
🚕 कार
🛺 ऑटो
🏍️ बाइक
तीनों कैटेगरी की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही यात्री एसी और नॉन-एसी कैब का विकल्प भी चुन सकेंगे।
पूरी तरह ऐप-बेस्ड
ओला-उबर की तरह भारत टैक्सी भी पूरी तरह ऐप आधारित सेवा है।
📱 एंड्रॉयड
📱 iOS
दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐप उपलब्ध है।
किराया कितना? जानिए पूरा गणित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक—
- पहले 4 किमी: ₹30 (फिक्स)
- 5 किमी से 12 किमी तक: ₹23 प्रति किमी
- 12 किमी के बाद: ₹18 प्रति किमी
उदाहरण 1:
👉 12 किमी यात्रा
4 किमी = ₹30
8 किमी × ₹23 = ₹184
कुल = ₹214
उदाहरण 2:
👉 15 किमी यात्रा
4 किमी = ₹30
11 किमी × ₹18 = ₹198
कुल = ₹228
यानी न कोई सरप्राइज चार्ज, न आख़िरी वक्त की लूट।
किन शहरों में सबसे ज्यादा असर?
भारत टैक्सी से खासतौर पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में ड्राइवरों और यात्रियों—दोनों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंक का सीनियर मैनेजर ₹3 करोड़ लेकर फरार, ऐसे किया गड़बड़झाला
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
