राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष लखीमपुर सन्तोष मौर्य के अनुसार इस मामले को लेकर एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर को दिया गया और मांग की गई कि दिवंगत शिक्षकों को अनुग्रह धनराशि दिए जाने एवं मृतक के आश्रितों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। ज्ञापन के समय रामगोपाल मौर्य कार्यकारी जिलाध्यक्ष, सन्दीप चौरसिया जिला महामन्त्री एवं शिवम श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी भी उपस्थित रहें।