लखीमपुर (यूपी)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बेसिक शिक्षा परिषद के 35 शिक्षक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। इन शिक्षकों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी। हजारों शिक्षक और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जो जिंदगी और मौत के साथ जंग लड़ रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव की मतगणना पर अड़ी हुई है। शिक्षकों की मांग है कि इस मतगणना को दो माह के लिए टाला जाए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हुए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के कोरोना से हुई मौत के मामले को लेकर शिक्षक नेता राकेश कुमार मिश्र और विश्वास कुमार सिंह लखीमपुर-खीरी के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से मिले और उनसे आग्रह किया कि दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को टाला जाए। पर इन शिक्षक नेताओं को शासन से कोई भरोसा नहीं मिला।
प्रशासन ने जताई सिर्फ सम्वेदना
अलबत्ता लखीमपुर-खीरी के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोरोना से शिक्षकों की मौत पर शोक सम्वेदना पत्र जरूर भेजा है और कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से असमय कालकवलित हुए विभाग के इन बेहतरीन शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन अत्यन्त व्यथित एवं शोक संतृप्त है तथा दुख की इस घड़ी में शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रत्येक तकलीफों में साथ खड़ा रहकर उन्हें सम्बल प्रदान करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता कि मृतक आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारों को इस असीम कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि हम सब एकजुट होकर इस महामारी का साहस एवं संयम के साथ मुकाबला करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे।
इन शिक्षकों की कोरोना से हुई मौत
1- सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, गुलाब नगर, ब्लाक बिजुआ
2- ओम प्रकाश वर्मा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, यासीनपुर, ब्लाक कुंभी
3- मोहम्मद सफीक, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, सहजदिया, ब्लॉक रमियाबेहड़
4- महेश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सनिगवां, ब्लॉक बेहजम
5- संतोष बहादुर सिंह, प्राथमिक विद्यालय, नंदूरा ब्लॉक ईसानगर
6- मो.आशिफ खां, संविलियन वि.मगरेना, मोहम्मदी-खीरी
7- आदेश प्रताप सिंह, प्रा.वि., कुईंयां मदारपुर, मोहम्मदी-खीरी
8- संतोष वर्मा, प्राथमिक विद्यालय, इकबालपुर, ब्लाक लखीमपुर
9- वीरेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय, देवरिया पकरिया, ब्लाक लखीमपुर
10- सुषमा कनौजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय, महाराज नगर
11- कुतुबुद्दीन, प्राथमिक विद्यालय, टिप्पण पुरवा, ब्लाक नकहा
12- आफताब आलम, उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमृता गंज, ब्लाक नकहा
13- सुनीता देवी मित्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, रंगीला नगर, ब्लाक नकहा
14- शकील अहमद, प्राथमिक विद्यालय, सिरसिया, ब्लाक नकहा
15- प्रतिमा गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय, बनी का ब्लाक बेहजम
16- अब्दुल कदीर, प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय, पिपरा क्षेत्र, ब्लाक बेहजम
17- वीरेंद्र सिंह अनुचर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, भट्टीपुरवा, बेहजम
18- शशि वर्मा, प्रधानाध्यापिका, शाहपुर, भवानीपुर ब्लॉक बिजुआ
19- मंजू देवी, शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय, बैरिया रमियाबेहड़
20- कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, प्राथमिक विद्यालय, पूरनपुर, ब्लॉक पलिया
21- नवीसेर, क्लर्क, BSA ऑफिस
22- अखिलेश कुमार, क्लर्क, BSA ऑफिस
23- अफसर अली, प्राथमिक विद्यालय, मुरैना, ब्लॉक मोहम्मदी
24- रजनी वर्मा, ups फूलबेहड़, ब्लॉक फूलबेहड़
25- रवि कुमार, ब्लॉक बिजुआ
26- झब्बूलाल, प्र.अ., उच्च प्राथमिक विद्यालय, पथरा मितौली
27- जावित्री पाण्डेय, प्र.अ., उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्ता मितौली
28- जयप्रकाश अवस्थी, स. अ., Ps पचदेवरा मितौली
29- मदनलाल, शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय, बूंदी कला, ब्लॉक मोहम्मदी
30- पूनम जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय, अमानलाला, ब्लाक लखीमपुर
31- शिव सिंह वर्मा, प्रा.विद्यालय, करदाहिया, ब्लॉक निघासन
32- भारती निषाद, प्राथमिक विद्यालय, बांकेगंज, ब्लॉक बांकेगंज
33- सचिन शर्मा, प्राथमिक विद्यालय, छेदीपुर, ब्लॉक मोहम्मदी
34- इंद्रजीत वर्मा, प्राथमिक विद्यालय, अटकोनवा – लखीमपुर
35- कमालुद्दीन खान, उच्च प्राथमिक विद्यालय, भटपुरवा कलां – रमियाबेहड़
ये भी पढ़ें
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच
- नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी
- मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली | नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज