जयपुर
राजस्थान में शनिवार 1 मई से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ की वर्चुअल लॉन्चिंग की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि यानी 850 रुपए पर सालाना 5 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी। सरकार ने इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को भी एक माह बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। पहले 30 अप्रेल तक ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी।अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं।
यह है बीमा योजना
‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु और सीमांत किसानों और सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रीमियम नहीं देना होगा। इनका प्रीमियम सरकार भरेगी। इन कैटेगरी के अलावा कोई भी 850 रुपए का प्रीमियम देकर 5 लाख का हेल्थ बीमा करवा सकेगा। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हें 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुडे़ंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।
कोरोना से लड़ने में पूरा बजट भी झोंकना पड़ा तो इसके लिए भी तैयार
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-कोरोना से लड़ने में मुझे अगर पूरा बजट भी झोंकना पड़ेगा तो तैयार हूं। लेकिन संसाधनों की कमी से किसी की मौत हो जाए यह मंजूर नहीं है। यह बर्दाश्त नहीं है। 18 साल से अधिक की उम्र वालों के फ्री वैक्सीनेशन में 3000 करोड़ का खर्च सरकार उठाएगी। हम 3000 करोड़ का जुगाड़ करेंगे, कम पड़ेगा तो बजट से देंगे। सबको वैक्सीन लगाएंगे। भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। जितनी वैक्सीन आएगी लगती जाएगी। गहलोत ने कहा- कोरेाना की दूसरी लहर बहुत घातक है। एक्सपर्ट कह रहे हैं कोरोना की तीसरी-चौथी लहर भी आ सकती है। सरकार को और तैयारी करनी होगी।
ये भी पढ़ें
- Jobs: RPSC ने निकाली वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन का प्रोसेस | किस विषय के कितने पद; जानें यहां
- नदबई के गांव रैना में किसानों की सभा, पानी आन्दोलन का किया समर्थन
- मातृभाषा राष्ट्र की उन्नति का आधार: शिवप्रसाद | MSJ कॉलेज में महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म दिवस पर ABRSM का कार्यक्रम
- OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
- Wair News: ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुतियां, इनको चुना गया विजेता
- ACB की बड़ी कार्रवाई: SDM 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
- भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ाया DA | इतनी हुई बढ़ोतरी
- आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की संपत्ति जब्त
- भरतपुर से अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का चयन
- Bharatpur News: आरडी गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस आयोजित