जयपुर
राजस्थान में शनिवार 1 मई से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ की वर्चुअल लॉन्चिंग की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि यानी 850 रुपए पर सालाना 5 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी। सरकार ने इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को भी एक माह बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। पहले 30 अप्रेल तक ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी।अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं।
यह है बीमा योजना
‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु और सीमांत किसानों और सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रीमियम नहीं देना होगा। इनका प्रीमियम सरकार भरेगी। इन कैटेगरी के अलावा कोई भी 850 रुपए का प्रीमियम देकर 5 लाख का हेल्थ बीमा करवा सकेगा। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हें 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुडे़ंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।

कोरोना से लड़ने में पूरा बजट भी झोंकना पड़ा तो इसके लिए भी तैयार
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-कोरोना से लड़ने में मुझे अगर पूरा बजट भी झोंकना पड़ेगा तो तैयार हूं। लेकिन संसाधनों की कमी से किसी की मौत हो जाए यह मंजूर नहीं है। यह बर्दाश्त नहीं है। 18 साल से अधिक की उम्र वालों के फ्री वैक्सीनेशन में 3000 करोड़ का खर्च सरकार उठाएगी। हम 3000 करोड़ का जुगाड़ करेंगे, कम पड़ेगा तो बजट से देंगे। सबको वैक्सीन लगाएंगे। भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। जितनी वैक्सीन आएगी लगती जाएगी। गहलोत ने कहा- कोरेाना की दूसरी लहर बहुत घातक है। एक्सपर्ट कह रहे हैं कोरोना की तीसरी-चौथी लहर भी आ सकती है। सरकार को और तैयारी करनी होगी।
ये भी पढ़ें
- बॉडी पर लेडीज अंडर गारमेंट्स, बंधे हुए थे हाथ, फंदे से लटका मिला सरकारी बैंक के मैनेजर का शव
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या