Big News: UP के माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या | दो दिन पहले अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में कर दिए गए थे ढेर

प्रयागराज 

UP के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई उनकी उस समय हत्या की गई जब दोनों माफियाओं को पुलिस की गाड़ियों के काफिले के साथ मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। अज्ञात बदमाशों वारदात कको अंजाम देने के लिए पुलिस के काफिले पर हमला किया और फिर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून डाला। हटाया की इस घटना के बाद सनसनी फ़ैल गई। अपुष्ट ख़बरों के अनुसार घटना में लिप्त तीन हमलावरों को पकड़ लिया गया है।  उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर सीएम योगी नाराज हैं।

मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई हैजिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा थादोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। माफिया को पीछे से गोली मारी गई है। करीब दस राउंड फायरिंग हुई। इस बीच सिपाही भी घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया हैदोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

हैरान करने वाली बात यह रही कि सभी हमलावरों ने मौके से भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि पुलिस के सामने सरेंडर कर दियाआरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए गए हैं। सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा है पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी है

सीएम योगी नाराज
इस घटना के बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है बताया जा रहा है कि घटना को लेकर सीएम योगी नाराज हैं औऱ इस मीटिंग में यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे सीएम ने डीजीपी और एडीजी को तलब किया है फिलहाल मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है जल्द ही घटना को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं

इस घटना के कुछ देर पहले ही उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या पुलिस टीम के साथ अतीक और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी मोहल्ले मे ले गए थे। अतीक ने वहां नाटे तिराहे के पास झाड़ियों के बीच स्थित खंडहरनुमा मकान में झोले में छिपाकर रखे गए असलहा व कारतूस बरामद कराया था। पांच कारतूस पर पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) अंकित मिले थे।

गुर्गों ने छिपाया था असलहा और कारतूस
अतीक अहमद और अशरफ से यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 23 घंटे पूछताछ की थी। दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है। अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था। यही नहीं, अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया। अशरफ ने पुलिस को बताया कि किसी चैनल से हथियार पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक पहुंच जाते थे।

अतीक ने यह भी बताया था कि उसके कहने पर ही गुर्गों ने असलहा और कारतूस को छिपा दिया था। करीब 10 लाख रुपये में कोल्ड पिस्टल खरीदी गई थी। घटना स्थल से कोल्ड पिस्टल का खोखा मिला था, जिसका बरामद पिस्टल से मिलान करवाया जाएगा। यहां से अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि साढ़े 10 बजे मेडिकल कराने के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रहे थे।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था असद पर पांच लाख का इनाम था Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी। 

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

यूपी में दर्दनाक हादसा: पुल से गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 14 लोगों की मौत, 25 घायल | ओवरटेक करने से हुआ हादसा

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने खुद को दिया ‘ईमानदारी’ का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट, बोले- ‘मैं भ्रष्ट हूं तो फिर दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं’

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल