UP में terrorist, जारी है कमांडो ऑपरेशन, 2 आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लखनऊ 


आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली कराया


उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ATS ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है इसमें दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया है पांच फरार हो गए। ATS ने जिन आतंकियों को पकड़ा है, उनके नाम शाहिद और वसीम हैं। जबकि रियाज और सिराज के घरों में तलाशी चल रही है। इनका आतंकी संगठन अलकायदा (al qaeda terrorist) से लिंक होने का शक है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. एडीजी प्रशांत कुमार भी मौके पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पल पल की जानकारी ले रहे हैं।

गिरफ्त में आरोपी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थेदोनों लोगों को लखनऊ के काकोरी इलाके से पकड़ा गया है इनके पास से प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार और दस्तावेज मिले हैंशक है कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। दुबग्गा इलाके में UP ATS करीब 7 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है। तीन घरों में कमांडो तलाशी कर रहे हैं। इसमें ATS कमांडो भी शामिल हैं। यहां ATS को एक गैराज में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था।

कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट के फिराक में थे
ATS ने आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है। ATS अफसरों के मुताबिक भारी मात्रा में बम बनाने के सामान मिले हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जाता है कि आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट के फिराक में थे। कुछ बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे। इसके साथ ही लखनऊ से सटे अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। ATS की टीम इस ऑपरेशन के लिए बीते एक सप्ताह से काम कर रही थी।

कश्मीर से जुड़े हैं तार
पकड़े गए आतंकियों के तार जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर सक्रिय AQIS मॉड्यूल से जुड़े हैं। कुछ दिन पहले जम्मू में हुए एक ब्लास्ट में लखनऊ में छिपे आतंकियों की जानकारी मिली थी।

प्रेशर कुकर, IED एक्सप्लोसिव बरामद
बरामद बम सूटकेस में भरे जा रहे हैं। काफी मात्रा में विस्फोटक मिला है। अकेले शाहिद के मकान से 4 काले सूटकेस में गोला-बारूद मिला है। शाहिद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले 7 किलो विस्फोटक और उससे जुड़े प्रोडक्ट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही मकान से IED एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कुकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट का साजिश बताई जा रही है।

आतंकियों के घर सीज
पकड़े गए आतंकी शाहिद और वसीम से पूछताछ भी हो रही है। शाहिद के मकान को सीज किया गया है। कमांडो घर के अंदर हैं। तीनों के घर सटे हुए हैं। शाहिद के परिवार वालों से पूछताछ जारी है। शाहिद उर्फ गुड्डू उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। घर में काफी गोला-बारूद होने की भी सूचना है। ATS की टीम उन्नाव भी रवाना हो गई है। वहीं, लखनऊ के मडियांव से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

राजस्थान के सुनील बंसल सहित बीजेपी की टॉप लीडरशिप आतंकियों के निशान पर
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता निशाने पर थे इनमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी निशाने पर थे