आगरा
आगरा-कानपुर हाईवे पर इटावा जिले में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में दो महिला समेत सात लोग बैठे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
बरेली के नामी होटल में लड़की की गला काटकर हत्या, अस्त-व्यस्त मिले कपड़े | युवक फरार
हादसा इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास हादसा हुआ है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक घायल महिला और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
कार को काट कर निकालने पड़े शव
जैसे ही यह कार एकदिल थाना क्षेत्र में पहुंची, कार चला रहे आशू गुप्ता को झपकी आई। इतने में इनकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के केबिन में सो रहे ड्राइवर क्लीनर को लगा भूकंप आ गया। वह तुरंत गाड़ी से निकले और हालात देखकर मौके से फरार हो गए। वहीं आसपास के क्षेत्र से टहलने के लिए निकले बड़ी संख्या में लोग दौड़ कर मौके पर आ गए। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कार को काट कर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे चार शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घायलों और मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें कार का ड्राइवर मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशू गुप्ता पुत्र मोहन लाल है। वहीं कार में बैठे हमीरपुर जिले में पारालदार के रहने वाले 60 वर्षीय राम अवतार, महोबा के रहने वाले 52 वर्षीय शिव नारायण और उनकी पत्नी 48 वर्षीय शोभारानी प्रजापति की मौत हुई है। इस हादसे में महोबा के रायपुरा खुर्द की रहने वाली 32 वर्षीय पूनम, उनकी बेटी राशि और बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बरेली के नामी होटल में लड़की की गला काटकर हत्या, अस्त-व्यस्त मिले कपड़े | युवक फरार
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें