MLC Election Result 2023: यूपी में भाजपा की धमक, 4 सीटों पर लहराया परचम

लखनऊ 

यूपी MLC चुनाव के सभी नतीजे घोषित हो गए हैं। भाजपा ने बड़ी धमक के साथ चार 4 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता है। यूपी की पांच सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव हुए थे। समाजवादी पार्टी की तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद वह भाजपा को चुनौती देने में नाकाम रही और उसका खता भी नहीं खुल सका।

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

नतीजों के अनुसार भाजपा ने कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं कानपुर शिक्षक MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है।

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक पर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाईं है। इस एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉ. जय पाल सिंह व्यस्त ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 51,257 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया। इसके अलावा यूपी की कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से अरुण पाठक, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने कब्जा किया है।

झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने 1403 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने तीन बार से लगातार शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी को हराया है। तिवारी को 10205 वोट मिले हैं, जबकि सुरेश कुमार त्रिपाठी को 8802 वोट मिले हैं। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक पर भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त तीसरी बार लगातार MLC बने। इस सीट पर भाजपा की 8वीं जीत है। 1986 से यहां भाजपा चुनाव जीत रही है। इसी तरह गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने देवेंद्र प्रताप सिंह ने 17,562 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को हराया।

कानपुर शिक्षक MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है। चंदेल ने 6वीं बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 1548 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी हेमराज को हराया। हेमराज को 3681 मत मिले। वहीं भाजपा प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 3282 मत मिले। सपा की प्रियंका यादव चौथे नंबर रहीं, उन्हें 670 मत ही प्राप्त हुए।

योगी ने दी बधाई
MLC चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद भाजपा ने खुशी जताई है। CM योगी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उप्र विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी।”

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह