रिटायर्ड बैंककर्मी की घर में घुसकर नृशंस हत्या, फोड़ डाली दोनों आंख

लखनऊ 

लखनऊ में  मड़ियांव थानांतर्गत एसबीआई कॉलोनी में अज्ञात लुटेरे ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड बैंक कर्मी की नृशंस तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। अमानवीयता की हदें पार करते हुए हत्यारे ने उनको बुरी तरह से चाकुओं से गोद डाला, कलाई की नसें काट दीं और दोनों आंखों को चाकू से घोप कर फोड़ दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक एसबीआई कॉलोनी निवासी ललित मोहन पांडेय (74) एसबीआई बैंक से डिप्टी मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के वक्त वे  घर पर अकेले थे  और उनकी पत्नी प्रीति पांडे रोज की तरह सब्जी खरीदने के लिए घर निकली थी। वे अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जबकि बेटा निशित पुणे में नौकरी करता है और बेटी विवाहोपरांत अमेरिका में रहती है। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही थाने की पुलिस के साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौके पर पहुंचे। लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं लगा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की पत्नी प्रीति हर रोज की तरह गुरुवार शाम को टहलने गई थीं। प्रीति ने घर के बाहर से ताला बंद कर दिया था। वापस आकर ताला खोला और कमरे में जैसे ही दाखिल हुईं सामने दीवार के सहारे ललित मोहन खून से पड़े थे। पति को इस हालत में देखकर प्रीति की चीख निकल पड़ी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और भीतर का नजारा देखकर सन्न रह गए। घटनास्थल के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश गेट पर ताला लगा देख दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। मामले की जांच को लेकर कमिश्नर ने डीसीपी उत्तरी के नेतृत्व में सीसीटीवी टीम, सर्विलांस टीम व धरपकड़ टीम का गठन किया है। बेहद पाश कालाेनी और राम-राम बैंक पुलिस चौकी के करीब में हुई घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जान बचाने को किया संघर्ष
पुलिस आशंका जता रही है कि जान बचाने के लिए ललित मोहन ने काफी देर तक संघर्ष किया। कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि घर के बाहर का एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है। फुटेज में एक ही व्यक्ति घर के अंदर जाता दिखाई दे रहा है। घर के अंदर भी काफी सामान बिखरा हुआ मिला है। कुछ लुटा है कि नहीं, अबतक इसका पता नहीं चल सका है। संभवत: लूट का विरोध करने के कारण हत्या की गई है। पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करेगी।

कई दिनों तक की रेकी
पुलिस के मुताबिक कई दिन की रेकी के बाद घटना किए जाने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि प्रीति हर रोज टहलने जाती थीं। बदमाशों को इस बात की जानकारी थी। ललित के शरीर पर कुछ ऐसे भी घाव थे जिससे गोली मारे जाने का भी शक है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह सामने आने की बात कह रही है।

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

बार-बार ‘सर’ कह रहे थे वकील, जज ने एक लाइन में यह कह कर करा दिया चुप

कॉलेजों में जल्दी भरे जाएंगे सहायक आचार्यों के एक हजार पद, सरकर ने दी मंजूरी, जानें किस विषय के कितने भरे जाएंगे पद