Bank के फील्ड ऑफिसर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद 

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मद पुर क्षेत्र में में अज्ञात बदमाशों ने HDFC बैंक के फील्ड अफसर शिवम शर्मा (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

बदमाशों ने शिवम शर्मा को गोली उस समय मारी जब वह बैंक में अपना काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे गंभीर हालत में बैंककर्मी को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

शिवम शर्मा की एक महीने पहले ही HDFC बैंक में फील्ड ऑफिसर की नौकरी लगी थी शिवम सोमवार रात जब बैंक से काम खत्म करके अपने गांव फतेहपुर लौट रहा था तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज (Agra Medical College) रेफर कर दिया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि जांच टीमें गठित कर दी गई हैं और  पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है पुल‍िस ने बताया क‍ि बैंककर्मी की गर्दन के पास में गोली लगी थी।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

हाईकोर्ट ने रद्द किया RAS प्री रिजल्ट, अब 25-26 फरवरी को मेन्स एग्जाम भी नहीं हो पाएगा, कमेटी बनाने के आदेश

पशुपालन विभाग में ‘घूसपालन’: तीन बड़े अफसर एक लाख 60 हजार लेते हुए दबोचे, इनको पकड़ने के लिए ऐसे बनानी पड़ी चेन

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर:  अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता

उत्तराखंड में बड़ा हादसा:  खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय