कपड़ों से भी नहीं हो पा रही थी मृतकों की पहचान
ट्रक ने लोगों को इस तरह कुचला है कि कई मृतकों की पहचान उनके कपड़ों से भी नहीं हो पा रही थी। किसी का सिर नहीं था, किसी की शरीर ही चिपटा होकर खून में सना हुआ दिख रहा था। घटना की खबर फैलते ही लोग पहुंचे तो अपने रिश्तेदार-परिचित के शवों को बहुत मुश्किल से पहचान सके। शरीर के हिस्सों को जोड़ना संभव नहीं हो रहा था। लोगों ने आसपास से चादर-बोरे आदि से शवों के टुकड़ों को ढंका। मरने वालों में फिलहाल 5 की पहचान हो पाई है। इनमें तेल्हाड़ा के केरा बिगहा निवासी कौशल किशोर जमादार (65 वर्ष), घोसी, जहानाबाद के छोटी अकौना निवासी धीरेंद्र (12 वर्ष, पिता रंजय दास), घोसी, जहानाबाद के मिल्कीपर निवासी सुरुनहुल जमादार (60 वर्ष, पिता फौजदारी जमादार), तेल्हाड़ा निवासी पल्लू प्रसाद (84 वर्ष) और तेल्हाड़ा के मनोहर बिगहा निवासी प्रदुमन कुमार (16 वर्ष) शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों में SI सिदेश्वर राम भी शामिल हैं।