तेज रफ्तार ट्रक दुकानों में घुसा, 5 लोगों की मौत; गुस्साई भीड़ ने पथराव कर पुलिस की आठ गाड़ियों को फूंका

नालंदा

बिहार में नालंदा जिले के तेल्हाड़ा में एक तेज रफ़्तार ट्रक करीब एक दर्जन लोगों को कुचलता हुआ दुकानों में जा घुसा। इससे पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो सकती है। 8 लोग अब तक इस घटना में कुचलकर बिखरे पड़े हैं। हादसे के बाद का मंजर काफी भयानक था। सड़क किनारे दुकानों के आगे कुचली हुई लाशें नजर आ रही थीं

दुकानों में घुसने से पहले ट्रक ने सड़क किनारे फल-सब्जी की दुकान लगाने वालों को कुचला और अंत में दीवार से टकराकर रुकने के पहले मिठाई दुकान में खड़े-बैठे लोगों को कुचल दिया। अब तक 5 शवों को निकाला जा चुका है, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने  पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया। गुस्साई भीड़ ने 50 मीटर दूर तेल्हाड़ा थाने में घुसकर पुलिस की 8 गाड़ियों को फूंक दिया। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

कपड़ों से भी नहीं हो पा रही थी मृतकों की पहचान
ट्रक ने लोगों को इस तरह कुचला है कि कई मृतकों की पहचान उनके कपड़ों से भी नहीं हो पा रही थी। किसी का सिर नहीं था, किसी की शरीर ही चिपटा होकर खून में सना हुआ दिख रहा था। घटना की खबर फैलते ही लोग पहुंचे तो अपने रिश्तेदार-परिचित के शवों को बहुत मुश्किल से पहचान सके। शरीर के हिस्सों को जोड़ना संभव नहीं हो रहा था। लोगों ने आसपास से चादर-बोरे आदि से शवों के टुकड़ों को ढंका। मरने वालों में फिलहाल 5 की पहचान हो पाई है। इनमें तेल्हाड़ा के केरा बिगहा निवासी कौशल किशोर जमादार (65 वर्ष), घोसी, जहानाबाद के छोटी अकौना निवासी धीरेंद्र (12 वर्ष, पिता रंजय दास), घोसी, जहानाबाद के मिल्कीपर निवासी सुरुनहुल जमादार (60 वर्ष, पिता फौजदारी जमादार), तेल्हाड़ा निवासी पल्लू प्रसाद (84 वर्ष) और तेल्हाड़ा के मनोहर बिगहा निवासी प्रदुमन कुमार (16 वर्ष) शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों में SI सिदेश्वर राम भी शामिल हैं।

4-4 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान मृतकों के आश्रितों को देने का आदेश दिया। CM ने सभी घायलों के नि:शुल्क इलाज का भी निर्देश दिया है। CM के निर्देश पर नालंदा DM द्वारा पांचों मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख काअनुग्रह अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है।