सैम करन को जीवनदान, हार्दिक ने दूसरा कैच छोड़ा 34वें ओवर की 5वीं बॉल पर सैम करन को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर आसान कैच छोड़ा। इस समय करन 22 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में हार्दिक ने यह दूसरा कैच छोड़ा। इससे पहले 5वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा था। इस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे और ओवर भुवनेश्वर का था। हालांकि, स्टोक्स जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन पर आउट हुए।