टीम इंडिया ने दिया होली गिफ्ट, इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 7 रन से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम की

पुणे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा निर्णायक मुकाबला भारत ने 7 रनों से जीत लिया। सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने पारी में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 78 रन बनाए । पहले खेलते हुए रोहित (37) और धवन (67) के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें धवन के बल्ले से सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगा। वहीं हार्दिक पंड्या (64) ने अपने कैरियर का छठा अर्धशतक लगाया। शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 3 छक्के और 1 चौके के मदद से अपनी टीम के लिए 30 रनों का योगदान दिया। भारत के तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 व नटराजन ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड के तरफ से पहले खेलते हुए सलामी जोड़ी जेसन रॉय (14) और बायरस्ट्रो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। वहीं बेन स्टोक्स(35) और बटलर (15) भी अपना विकेट जल्दी गवां बैठे। सबसे ज्यादा रन सैम करन के बल्ले से निकले। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 95 रन बनाए और मैच को अंत तक लेकर गए। प्लेयर ऑफ द मैच सैम करन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर (95) बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले क्रिस वोक्स ने श्री लंका के खिलाफ  95 रन की पारी खेली थी। भारत इंग्लैंड से तीनों सीरीज जीता है। पहले टेस्ट 3-1 ,t20 3-2 और अब एक दिवसीय मैच में 2-1 से विजेता रहा।  इंग्लैंड के जॉनी बायरस्ट्रो प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित  किए गए है।

सैम करन को जीवनदान, हार्दिक ने दूसरा कैच छोड़ा 34वें ओवर की 5वीं बॉल पर सैम करन को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर आसान कैच छोड़ा। इस समय करन 22 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच में हार्दिक ने यह दूसरा कैच छोड़ा। इससे पहले 5वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा था। इस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे और ओवर भुवनेश्वर का था। हालांकि, स्टोक्स जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन पर आउट हुए।

लगातार 2 वनडे सीरीज में हार के बाद पहली जीत
टीम इंडिया की यह लगातार 2 वनडे सीरीज में हार के बाद पहली जीत है। पिछली दो सीरीज में भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। यह दोनों ही सीरीज भारत ने विपक्षी टीम के घर में खेली थी। हालांकि, टीम इंडिया की अपने घर में यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज में जीत है। उसने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।

बतौर कप्तान कोहली का 200वां इंटरनेशनल मैच
बतौर कप्तान कोहली का यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर (टेस्ट, वनडे, टी-20) 200वां इंटरनेशनल मैच रहा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान हैं। वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 332 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं।