ANTILIA CASE: क्या मुकेश अंबानी के घर के बाहर PPE किट में सचिन वाझे ही थे ? NIA कर रही है इसकी जांच

मुम्बई / दिल्ली  

क्या मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे ही मुकेश अंबानी के घर के बाहर PPE किट में थे? और क्या मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को भी वाझे ने खड़ा किया था? अब ऐसे कई सवाल जांच के लिए खड़े हो गए हैं। NIA अब इन सारे सवालों के उत्तर खंगालने में लगी है। सूत्रों के अनुसार उसकी जांच अब इसी दिशा में चल रही है। जैसे-जैसे अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो से विस्फोटक मिलने के मामले की परतें खुलते जा रही हैं, वैसे-वैसे पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे पर शक की सुई और गहराती जा रही है। उल्लेखनीय है कि सचिन वाझे को शनिवार देर रात को एनआईए ने अरेस्ट कर लिया था। इससे पहले उनसे एजेंसी ने घंटों तक पूछताछ की थी।  सचिन वाझे को सस्पेंड कर दिया गया है। 2006 में निलंबित हो चुके सचिन वाझे की 2020 में वापसी हुई थी, लेकिन एक साल से भी कम वक्त में उन्हें दोबारा निलंबन झेलना पड़ा है। एक सीसीटीवी फुटेज में एंटीलिया के पास पीपीई किट पहने एक शख्स दिख रहा है। यह उसी दिन का फुटेज है, जिस दिन संदिग्ध स्कॉर्पियो मिली थी। एजेंसी फिलहाल इस बात की जांच करने में जुटी है कि पीपीई किट पहने हुए जो शख्स दिख रहा है, वह सचिन वाझे ही हैं या कोई और।

इसके अलावा एनआईए यह जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी की शाम को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी। इसी दिन संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिससे जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। यही नहीं इस कार से एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। इस लेटर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि अभी तो यह ट्रेलर ही है, पूरी तैयारी कर ली गई है। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी। यदि वह एंटीलिया के पास नहीं थे तो फिर कहां थे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी एनआईए की ओर से की जा रही है।

हिरेन की पत्नी ने जताया था सचिन वाझे पर शक बता दें कि एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के तार ठाणे में ऑटो पार्ट्स का कारोबार करने वाले मनसुख हिरेन से जुड़े थे। लेकिन 2 मार्च को मनसुख हिरेन का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था। इसके बाद उनकी पत्नी ने वाझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। हिरेन की पत्नी के आरोपों के बाद से ही वाझे की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को एनआईए को सौंप दिया था।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS