अलवर UIT में सचिव के चैंबर के सामने लगा था रिश्वत न लेने की चेतावनी का बोर्ड, उसी के सामने ही JEN ने लिए 20 हजार, पचास हजार पहले ले चुका था
ACB ने घूस का दूसरा मामला अलवर की नगर सुधार न्यास (UIT) में पकड़ा जहां JEN नवीन कुमार दुआ सचिव के चैंबर के सामने ही उस जगह घूस ले रहा था जहां रिश्वत न लेने की चेतावनी का बोर्ड लगा था। ACB की टीम देख JEN ने भागने की कोशिश की। लेकिन, टीम ने उसे दबोच लिया। टीम ने उसकी जेब से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली। JEN परिवादी से पहले भी 50 हजार रुपए रिश्वत ले चुका था। ACB के ASP विजय सिंह ने बताया कि परिवादी UIT का ठेकेदार है। इसके अलग-अलग निर्माण के करीब 7 लाख रुपए के बिलों का भुगतान किया था। बिल पास करने के लिए JEN नवीन कुमार दुआ ने 3 प्रतिशत रिश्वत मांगी थी। यह राशि परिवादी ने सोमवार को नवीन को थमाई। इसके तुरंत बाद ACB की टीम पहुंची। नवीन पहले भी दूसरे निर्माण के कार्यों के बिल पास करने के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। इसके बाद अब दूसरे कार्यों के बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। ACB के अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय की ठेकेदार की फाइल है। अब तक पास नहीं हो सकी है। तीन प्रतिशत कमीशन नहीं चुकाने के कारण फाइल को आगे नहीं बढ़ाया।