आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बात की संभावना पर विचार करने की जरूरत है कि क्या इसका दायरा भारत से बाहर भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवाओं की बेहतर डिलीवरी के लिए वित्तीय क्षेत्र में इनोवेशन किए जाते रहने चाहिए। आरबीआई गवर्नर ने इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले प्रभावी नियमन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रौद्योगिकी और इनोवेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोगों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पहुंचाने के लिए 274 करोड़ डिजिटल लेन-देन को सुगम बनाया गया और इसमें ज्यादातर महामारी के दौरान हुए। दास ने आगे कहा कि मजबूत पूंजी आधार के साथ बैंकिंग क्षेत्र की वित्तीय सेहत, नैतिक मानदंडों के साथ संचालन व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।