बैंक कर्मचारी कर रहे हैं विरोध
सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बैंक यूनियन इसका विरोध कर रही हैं। इसको लेकर मार्च महीने की 15 और 16 तारीख को बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों ने हड़ताल की थी। यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के तहत 9 यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण (Privatisation of PSBs) का विरोध किया। बैंक यूनियनों के अनुमान के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया में करीब 50,000 कर्मचारी हैं और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 33,000 कर्मचारी हैं, जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक में 26,000 कर्मचारी हैं और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगभग 13,000 कर्मचारी हैं।