लखनऊ
सरकारी कर्मचारियों को इस बार उनके खाते में होली से पहले ही उनका वेतन आ जाएगा। इस तरह के आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिए हैं। उनके इस आदेश के बाद अब यूपी में होली से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने जल निगम के कर्मचारियों को तीन महीने की रुकी सैलेरी देने का भी आदेश दिया है।
होली से पहले सैलरी देने के आदेश उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 26 मार्च को जारी किए। योगी ने आदेश में कहा कि होली से पहले हर विभाग के कर्मचारी को वेतन का भुगतान कर दें। इसके अलावा जल निगम कर्मचारियों को होली से पहले बीते 3 महीने से रुके हुए वेतन का भुगतान करने के दिए निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भले ही कोरोना की वजह से सार्वजनिक होली के समारोह नहीं आयोजित किया जाएं लेकिन सैलरी जल्द से जल्द दे दी जाए जिससे लोगों को त्योहार मनाने में परेशानी न आए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मेडिकल फैसेलिटी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पताल चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से साथ बैठक में कोरोना पर भी अपडेट लिया और होली के दिन कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के आदेश भी जारी किए हैं।