लापरवाही की कब्र से ज़िंदगी की जीत: 20 घंटे तक गड्ढे के पास बैठी रही बेबस मां, ज़मीन में दफन छह पिल्ले जिंदा निकले

सांचौर 

राजस्थान (Rajasthan) के सांचौर (Sanchor) में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने इंसानियत और ममता को झकझोर कर रख दिया। एक मां की ममता और कुदरत के करिश्मे ने हर किसी को भावुक कर दिया।

नगर परिषद की लापरवाही के कारण छह नन्हे पिल्लों को ज़मीन में जिंदा दफना दिया गया। लेकिन उनकी मां ने हार नहीं मानी—वह लगभग 20 घंटे तक उसी गड्ढे के पास बैठी रही, अपनी मूक पीड़ा से लोगों का दिल पिघला दिया। आखिरकार ग्रामीणों की सजगता और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जब खुदाई हुई, तो जो हुआ, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था—सभी छह पिल्ले सुरक्षित बाहर निकले।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
यह दर्दनाक मामला सांचौर नगर परिषद का है। हवाई पट्टी मैदान में रेत डालने के दौरान जेसीबी ऑपरेटर की लापरवाही से वहां मौजूद छह पिल्लों को ज़मीन के नीचे दफना दिया गया। उनकी मां वहीं बैठकर अपनी बेबसी और दर्द को व्यक्त करती रही।

पास के हॉस्टल में रह रहे कुछ छात्रों ने यह दृश्य देखा और गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने नगर परिषद को इसकी शिकायत की। आखिरकार, जब परिषद की टीम दोबारा जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और खुदाई शुरू हुई, तो हर कोई सांस रोककर इस चमत्कारी पल का इंतजार कर रहा था।

चमत्कार—मौत को मात देकर निकले सुरक्षित पिल्ले
घंटों की खुदाई के बाद जब पिल्ले बाहर निकाले गए, तो यह किसी करिश्मे से कम नहीं था—छहों पिल्ले सुरक्षित थे! उनकी मां, जो इतने घंटे तक वहां बैठी रही, जैसे ही उन्हें देखा, दौड़कर उनके पास गई और राहत की सांस ली। यह ममता और करुणा का ऐसा दृश्य था, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं।

सोशल मीडिया पर उमड़ा गुस्सा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नगर परिषद की लापरवाही पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। सवाल उठने लगे कि आखिर कैसे ऐसी संवेदनहीनता बरती जा सकती है? प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।

संवेदनाओं से भरा सबक
यह घटना केवल एक खबर नहीं, बल्कि एक सबक है—मूक प्राणियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को याद दिलाने वाला एक मार्मिक सत्य। एक मां की ममता और जीवन की जिजीविषा ने जो संदेश दिया, उसे हमें हमेशा याद रखना चाहिए।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

साल में एक नहीं, दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा | जानें कब से बदल जाएगा परीक्षा का पूरा सिस्टम

संध्या काल में संघर्ष: राजस्थान में विश्वविद्यालय पेंशनर्स का महाधरना, न्याय की गुहार, सरकार से समाधान की मांग

राजस्थान विधानसभा में हंगामे का हाईवोल्टेज ड्रामा, स्पीकर देवननी की आंखों में आए आंसू, डोटासरा बोले- साबित कर दो, राजनीति छोड़ दूंगा | गीता की कसम तक पहुंची सियासत

जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें