राजस्थान के लिए अगले 24 घंटे अत्यंत भारी, अति भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर 

बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान में मानसून की सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई है इसके चलते अगले 24 घंटे राजस्थान के लिए अति भारी साबित हो सकते हैं कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है इसलिए यदि आप शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके कारण राजस्थान में भी इसका विशेष असर दिखाई देगा। यहां 15 से 17 अगस्त तक कुछ संभागों में भारी, कहीं अति भारी और एक संभाग में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त माह में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र  अबअति गहराई में परिवर्तित हो गया है। इसका असर प्रदेश के सभी संभागों में दिखाई देगा, लेकिन सबसे ज्यादा असर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में दिखाई देगा। अगले 24 घंटों के दौरान कोटा संभाग में अत्यंत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।15 अगस्त को झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी और 16 अगस्त को जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर व जोधपुर डिवीजन में भारी बारिश हुई है। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में 16 साल बाद 100 MM से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, राजधानी में इस दौरान 2 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आने वाले 48 घंटे में जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस बीच राजधानी जयपुर में बीती रात से रविवार तक रूक-रूक बरसात हुई। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर रातभर में 2 इंच (49MM) बरसात हुई। जयपुर शहर के अलावा कोटखावदा, जमवारामगढ़, रामगढ़ बांध एरिया में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई।

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला सरफराज भरतपुर से गिरफ्तार, ‘बम से उड़ाने’ की दी थी धमकी

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

घूस लेने हरियाणा पहुंचा राजस्थान का रिटायर्ड DSP, 80 हजार कैश लेते हुए SHO के रीडर सहित गिरफ्तार

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला