भरतपुर
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भरतपुर मार्शल आर्ट के गुरु जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर नतमस्तक होकर नमन किया गया।
पर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने अपने गुरु को याद करते हुए कहा कि भरतपुर में मार्शल आर्ट और जयशंकर टाईगर एक दूसरे के पर्याय हैं, मार्शल आर्ट से भरतपुर की जनता को सन 1982 में जयशंकर टाईगर ने रूबरू कराया था। गुरु ने अपना संपूर्ण जीवन भरतपुर के युवाओं एवं युवतियों को जूडो कराटे सिखाने के लिए समर्पित कर दिया।
माइकल जॉन्स निर्देशक राजेश पुष्कर ने बताया कि टाईगर गुरु महिला सशक्तिकरण एवं आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक थे। मार्शल आर्ट से युवतियों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भर, फिजिकल फिटनेस एवं आत्मसुरक्षा की भावना पैदा होती है, जो आज के युग में युवतियों के लिए अति आवश्यक है।
पूर्व नेशनल जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन सहित अन्य अतिथियों नेअपने गुरुवर की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित किए। क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने आभार व्यक्त किया।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा: गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम: