धौलपुर में दर्दनाक हादसा: मुंडन कराकर लौट रहे मासूम सहित दो की मौत

धौलपुर 

धौलपुर में शनिवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ कैलादेवी से मुंडन करा कर लौट रहे परिवार के टैम्पो में सामने से आती तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी इसमें 6 माह के बच्चे सहित परिवार के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई। परिवार इसी बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहा था।

हादसा धौलपुर के बाड़ी सदर थाने इलाके में हुआ टैम्पो सड़क किनारे खड़ा था सामने से आती एक इको गाड़ी ने टक्कर मार दी हादसे में 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां से उनको गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया।

बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला कस्बे के रहने वाले हैं, जो बाबू (6 माह) पुत्र वीरेंद्र का मुंडन कराने के लिए कैलादेवी आए थे। मंदिर में मुंडन के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे। रास्ते में पानी पीने के लिए टेंपो को सड़क किनारे रोका था।

इस दौरान सामने से आई तेज रफ्तार ईको कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 6 महीने के बच्चे के साथ उसके चाचा गीतम (22) पुत्र जोगिंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और खुशबू (25) पत्नी धीरज और प्रीति (32) पत्नी नीरज घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

UP में योगी आदित्यनाथ की फिर ताजपोशी, दूसरी बार CM, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम, जानिए मंत्रियों की फ़ाइनल लिस्ट

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह