शिक्षकों की तबादला नीति फाइनल, जल्दी ही  होगी जारी, 85 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों को जगी उम्मीद, जानिए तबादला नीति की अहम बातें

जयपुर 

राजस्थान में शिक्षकों की तबादला नीति को फाइनल कर दिया गया है। इसके प्रारूप को शिक्षा विभाग ने मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया है। उम्मीद है कि शिक्षा विभाग की यह तबादला नीति जल्दी ही जारी होगी। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने शनिवार को इसके संकेत भी दिए।

तबादला नीति फाइनल होने के साथ ही सरकार ने प्रदेश के 85 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले करने की भी तैयारी कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि तबादला नीति के मंजूर होते ही  थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ये शिक्षक लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। इन शिक्षकों ने पिछले साल तबादले के लिए आवेदन किए थे।  लेकिन तब गहलोत सरकार ने केवल द्धितीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले किए थे। लेकिन थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं किए थे।

शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शनिवार को संकेत दिया कि राज्य में जल्द तबादला नीति जारी होगी। सीएम गहलोत के अनुमोदन के बाद तबादला नीति जारी कर दी जाएगी। राज्य के प्रशासनिक विभाग ने तबादला नीति का ड्राफ्ट बनाया था। विभागों के प्रमुखों से तबादला नीति पर सुझाव लिए गए थे। तबादला नीति जारी होते ही थर्ड ग्रेड के शिक्षकों के तबादलों की राह खुल जाएगी।

प्रस्तावित तबादला नीति की कुछ अहम बातें
प्रस्तावित तबादला नीति की कुछ अहम बातें सामने आई हैं। माना जा रहा है कि तबादला नीति इस तरह से बनाई गई है कि शिक्षकों के तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप खत्म हो जाएगा। नई तबादला नीति के अनुसार सरकार वरिष्ठता के आधार पर तबादला करेगी। डार्क जोन और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को नीति के तहत उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।

बीमार एवं पारिवारिक समस्याओं के बावजूद दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित किया जाएगा। इस नीति में किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं चलेगा। तबादले के नाम पर हो रही लूट और भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा।

शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि गहलोत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निर्णय लेने जा रही है। तबादला नीति जल्द ही सबके सामने आ जाएगी। सिर्फ सीएम गहलोत की मंजूरी का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा लंबे समय से शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी की मांग कर रहे हैं। मंत्री बीडी कल्ला ने तबादलों में भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करते हुए कहा कि तबादलों की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। तबादला नीति के लिए कई बार शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सरकार को ज्ञापन दे चुका है। शिक्षक संगठनों के धरनों प्रदर्शनों में भी इस बात का काफी बार उठाया जा चुका है। तबादलों को लेकर शिक्षकों की हमेशा से सरकार से शिकायत रही है।

REET लेवल-2 को रद्द करने के आदेश को चुनौती: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा; परीक्षा एक ही एजेंसी ने कराई तो लेवल 2 को ही क्यों रद्द किया?

मथुरा में दिल दहला देने वाली घटना: घर नहीं बेचने दिया तो कर दी पिता की हत्या, रजाई में लाश लपेटकर लगा दी आग

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, जानिए क्या है कानून

सफर…

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश