राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का कच्चा परकोटे के आन्दोलन को मिल रहा समर्थन, धरने को दस दिन हुए पूरे

भरतपुर 

कच्चा परकोटे के आन्दोलन को विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलता जा रहा है। इस बीच शनिवार को आंदोलनकारियों के क्रमिक धरने को भी दस दिन पूरे हो गए। आज मथुरा गेट से सूरजपोल गेट तक परकोटेवासी समिति के संयोजक जगराम धाकड की अध्यक्षता में धरने पर बैठे।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने धरना स्थल पर पहुंचकर पार्टी का समर्थन देते हुए कहा कि कच्चा परकोटा संघर्ष समिति की मांग वाजिब है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत है। समय आने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सबक सिखा दिया जाएगा। स्थानीय जन प्रतिनिधि और सरकार गरीब मजदूरों की अनदेखी कर रही है जिसके कारण गरीब मजदूर को आज सड़क पर आना पड़ा है।

राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष डोरी लाल शर्मा ने पेंशनर समाज की ओर से अपना समर्थन देते हुए कहा कि संघर्ष समिति की मांगों को सरकार को मानना चाहिए। अन्यथा पेंशनर समाज को संघर्ष समिति के हर आन्दोलन में भाग लेना पड़ेगा।

जिला जाट महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने कहा कि जब कानून की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है तब परकोटे पर रहने वाले गरीब, असहाय मजदूर लोगों को पट्टे नहीं देकर क्यों परेशान किया जा रहा है। जब ये गरीब परकोटे पर अपने मकान बना रहे थे उस समय प्रशासन द्वारा क्यों नहीं रोका गया, जब आज परकोटे पर रहने वाले लोगों को मूल सुविधा दी जा चुकी हैं तो फिर आज इनके नियमन की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है, यह गरीब मजदूर के साथ सौतेला व्यवहार है।

जाट महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश फौजदार ने अपने समर्थन को दोहराते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन इन मजदूरों की मांगों पर समय रहते गौर करे । प्रारम्भ में धरने को पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने आन्दोलन की रूपरेखा का विवरण दिया। धरना स्थल पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भरतपुर के जिलाध्यक्ष सुनील पीवी, प्रदेश महामंत्री श्याम सुन्दर कटारा, प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र मोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन मालौनी ने धरने पर बैठे संघर्ष समिति के संयोजक आदि को माला पहनाकर आन्दोलन में भाग लेने का समर्थन दिया।

पूर्व पार्षद उदयसिंह मजदूर नेता का० घनश्याम शर्मा, राजवीर चौधरी बसपा के जिला प्रभारी मोती पार्षद, गोविन्द सिंह भगौर जिला जाट महासभा के महामंत्री, पेंशनर समाज के बलदेव सिंह कुबल, रेखा रानी, ताराचंद शर्मा विधाना, भगवान सिंह, रामेश्वर दयाल शर्मा, देवकी प्रसाद शर्मा, सीताराम वर्मा, घनश्याम शरण शर्मा, अगर सिंह, छिद्दीमल शर्मा, हरीचरन लाल शर्मा आदि ने धरने को सम्बोधित करते हुए आन्दोलन को समर्थन दिया।

इस धरने में समन्दर सिंह, गोपीकांत शर्मा, मानसिंह सागर, बोबी पहाडिया, श्रीकृष्ण कश्यप, हरीसिंह कश्यप, देवी सिंह, शीला देवी, संतो देवी, चन्द्रकांता पांचाल, मथरी कौर, पदमा कोर, कुसुम, लक्ष्मी, राजू सिंह, शहीद खा, अशोक जैन, मालती, जरीना, भगवानी, प्रेमवती रामरती असूदी कौर, प्रहलाद गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा, अशोक वर्मा, बाबूलाल निमेश, नरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, प्रवीण चौधरी, दामोदर शर्मा, अशोक कदर्म, मिश्री लाल, प्रेमीचंद, मुकेश शर्मा आदि सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।

अन्त में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धाकड़ ने आगामी ग्याहरवें दिन रविवार के धरने के लिए बीनारायन गेट से अटलबंद तक के परकोटे वासियों द्वारा दिए  जाने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

REET लेवल-2 को रद्द करने के आदेश को चुनौती: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा; परीक्षा एक ही एजेंसी ने कराई तो लेवल 2 को ही क्यों रद्द किया?

मथुरा में दिल दहला देने वाली घटना: घर नहीं बेचने दिया तो कर दी पिता की हत्या, रजाई में लाश लपेटकर लगा दी आग

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, जानिए क्या है कानून

सफर…

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश